Samastipur News:पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित संचार केंद्र के पंचतंत्र सभागार में स्थायी कृषि के लिए एग्री स्टार्टअप विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ. अध्यक्षता करते हुए प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ रत्नेश कुमार झा ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में स्टार्टअप ट्रेनिंग युवाओं के सपने की शुरुआत है. यह न केवल 30 प्रतिशत तक फसल की उपज को बढ़ाता है बल्कि जलवायु परिवर्तन के सामने स्थायी कृषि पद्धतियों को भी बढ़ावा देता है. बहुत से स्टार्टअप किसानों के लिए कृषि निवेश और कृषि उपकरण को अधिक किफायती बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं. कृषि में स्टार्टअप ट्रेनिंग प्रोग्राम टिकाऊ विकास के लिए होता है. प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में पटना से एक बहुत ही डायनेमिक सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर विनय मिश्रा ने ट्रेनिंग दी. बिहार के 6 जिलों के ट्रेनिज को इन्वेस्टर को पिच करने की टेक्नीक, बैंक लिंकेज बनाने के लिए नेटवर्किंग स्किल्स और असरदार कम्युनिकेशन की ट्रेनिंग दी गई. मुजफ्फरपुर जिले के एटीएम संतोष ने एक सुंदर खुद से लिखे गाने के जरिए प्रोग्राम का फीडबैक दिया. विभागाध्यक्ष प्रसार शिक्षा सह उप निदेशक प्रशिक्षण डॉ. बिनीता सतपथी ने ट्रेनीज को स्टार्टअप फैसिलिटेशन सेंटर और इनक्यूबेशन सेंटर के साथ दूसरे लेवल की चर्चा के लिए आगे आने के लिए मोटिवेट करके सेशन खत्म किया. डॉ. झा ने ट्रेनिज की खेती में बढ़ती दिलचस्पी की तारीफ की. टेक्निकल टीम के सुरेश कुमार, गौरव कुमार, विक्की कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
