Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के सोहमा में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी अर्जुन प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया. मां सरस्वती पूजा सह मेला समिति के सदस्यों ने मिथिला की पारंपरिक परंपरा के अनुसार अतिथियों का पुष्प माला व अंगवस्त्र से स्वागत किया. अतिथि श्री यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में खुशहाली आती है. लोग एकजुट होते हैं. सामाजिक विकास पर चर्चा करते हैं. कुश्ती से केवल शारीरिक विकास नहीं होता है, बल्कि मानसिक मजबूती और आत्मविश्वास भी बढ़ता है. उन्होंने युवाओं से पारंपरिक कुश्ती कला को सहेजने और आगे बढ़ाने का आह्वान किया. प्रतियोगिता में बिहार, नेपाल, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड और उत्तर प्रदेश से आये 100 से अधिक महिला व पुरुष पहलवानों ने अखाड़े में अपना दमखम दिखाया. दंगल देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या लोगों ने भाग लिया. दंगल प्रतियोगिता में छपरा के निर्दोष बाबा, पंजाब के टार्जन पहलवान, नकाब पोस पहलवान, राज्यस्थान के संदीप राणा, उत्तराखंड के फकीर बाबा, महिला वर्ग में झारखंड की प्रियंका, हरियाणा की निर्मला, अन्नू, बिहार की कोमल, पूजा व उत्तरप्रदेश की नीतू भाग ले रही है. नेपाल के गोपाल थापा, राजस्थान के संदीप पहलवान को, वल्ली बहादुर थापा ने सुनील पहलवान, अमरीसपुर, शक्ति कपूर, अशोक ,अमन, मिंटू हिमांशु , शिव,श्रीकांत, आजाद, अरमान, बाबा काशिव दास, कुम्भकर्ण, प्रिंस दास, आशीष पहलवान आदि ने भाग लिया. दर्शकों ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया. मौके पर अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, राजीव साह, पूर्व मुखिया सुनील यादव, अनिल साह, उपेंद्र पासवान, दिनेश मुखिया, प्रमोद साहू, ललित यादव, अमृत यादव, अंग्रेज मुखिया, गोपाल यादव, लक्ष्मी साह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
