Samastipur News: मोरवा : प्रखंड के मरीचा पंचायत का हुसैनीपुर गांव एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है. इस धरती पर महाशिवरात्रि के मौके पर 51 जोड़े की सामूहिक शादी रचाई जायेगी. जिसको लेकर युद्धस्तर पर सारी व्यवस्था की जा रही है. रविवार को इसको लेकर बैठक की गयी. इसमें पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. साथ ही मरवा बंधन का भी रस्म पूरा किया गया. महिलाओं के द्वारा विवाह गीत से पूरा क्षेत्र हुआ. इस मौके पर कुशवाहा एकता मंच के संयोजक और कार्यक्रम की आयोजक ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि बड़े पैमाने पर भीड़ को संभालने, आने वाले आगंतुकों की सेवा करने एवं वर वधु के रहने ठहरने और खाने की व्यवस्था को लेकर विस्तृत व्यवस्था की गई है. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर व्यवस्था को व्यवस्थित की जायेगी. वालंटियर एवं ग्रामीणों की मदद से पूरी व्यवस्था को सुव्यस्थित किया जायेगा. मौके पर ग्रामीणों से भी राय मांगी गई एवं व्यवस्था में कोई व्यवधान न हो इसको लेकर विचार किया गया. इस अवसर पर पंडितों के मंत्रोच्चारण एवं महिलाओं के मरवा गीत एवं विवाह तथा हल्दी गीतों के बीच दर्जनों कन्याओं एवं उनके माता-पिता के साथ मरवा समारोह की विधि पूरी की गयी. बलराम सिंह के द्वारा इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को समाज के लिए वरदान बताते हुए क्षेत्र के लोगों से तन मन से सहयोग करने की अपील की. मौके पर कुशवाहा एकता संघ ट्रस्ट के सचिव बलराम सिंह, कोषाध्यक्ष लखन सिंह कुशवाहा, मनोहर प्रसाद, सिंह, पूर्व मुखिया चंदेश्वर प्रसाद सिंह, आलोक कुमार कुशवाहा, सुशील जायसवाल, पिंकू कुमार, रवि रंजन, शर्वेन्दु कुमार, उदय शंकर शर्मा, अभय कुमार, रविरंजन कुमार, सरपंच ओमप्रकाश राय, मनीष झा, मंगल झा, दिलीप सिंह, सतीश कुशवाहा, राजेश सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
