Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर पंचायत के वार्ड 11 वाजिदपुर गांव में शनिवार की देर रात करीब बारह बजे चन्द्रशेखर कुमार के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई. असमें घर स्थित श्रृंगार दुकान सहित घर का सभी सामान जलकर राख हो गये. बताते हैं कि आग उस समय लगी जब घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे. अचानक आग लगने की जानकारी मिलते ही लोग घर से बाहर निकल गये. इसी दौरान घर में रहे गैस सिलेंडर भी आग के चपेट में आ गया. जिससे आग की लपट और तेज हो गई. ग्रामीणों के अनुसार थोड़ी देर होने पर किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. हालांकि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने में सफल रहे. लोगों ने सूचना के बावजूद अग्निशामक दस्ते व 112 की पुलिस टीम को देर से पहुंचने पर आक्रोशित थे. जानकारी मिलते ही भाजपा नेता प्रमेश कुशवाहा, वार्ड सदस्य जयराम शर्मा, प्रदीप कुमार, सचिन कुमार, कैलाश कुमार आदि ने घटना की जानकारी ली. पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
