Love affair::प्रेमालाप करते युवक को पकड़ परिजनों ने किया पुलिस के हवाले, मचा हंगामा, दोनों ओर से प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमालाप करते प्रेमी को परिजनों ने पकड़ कर कर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Love affair::विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमालाप करते प्रेमी को परिजनों ने पकड़ कर कर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. लड़की पक्ष का आरोप है कि घर में घुसकर की छेड़खानी की गयी है. वहीं लड़के वालों का दावा है कि रास्ते में घेरकर किया जानलेवा हमला किया गया. लड़की पक्ष का आरोप है कि 23 जनवरी की रात करीब 1:00 बजे गांव का ही चंदन कुमार छत के रास्ते उनके घर में घुस गया. उनकी बेटी के साथ जबरदस्ती करने लगा. शोर मचने पर परिजनों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़कर कमरे में बंद कर दिया. पुलिस को सूचना दी. वहीं, कहानी का दूसरा पहलू युवक के पिता दिलीप रजक ने पेश किया है. उनका दावा है कि उनका बेटा चंदन पटना से मजदूरी कर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे युवती के परिजनों ने उस पर धारदार हथियार और रॉड से हमला कर दिया. उसका मोबाइल भी छीन लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी युवक चंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ankur kumar

Ankur kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >