लाखों की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी
Advertisement
तीन सौ साल पुरानी ठाकुरबाड़ी से
लाखों की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के रामपुर केशोपट्टी गांव में चोरों ने ठाकुरबाड़ी का ताला तोड़कर अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी कर ली. चोर मंदिर के गर्भगृह से रामजानकी के अलावा विष्णु, गोपाल व हनुमान की मूर्तियां उठाकर ले गये. इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लाखों में बताया गया है. […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के रामपुर केशोपट्टी गांव में चोरों ने ठाकुरबाड़ी का ताला तोड़कर अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी कर ली. चोर मंदिर के गर्भगृह से रामजानकी के अलावा विष्णु, गोपाल व हनुमान की मूर्तियां उठाकर ले गये. इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लाखों में बताया गया है. लोगों का कहना है कि ठाकुरबाड़ी करीब तीन सौ साल पुरानी है. घटना उस वक्त हुई जब ठाकुरबाड़ी के पुजारी हरेराम दास मंदिर पर नहीं थे. वह गांव में ही एक शादी समारोह में गये थे. घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच की. इस मामले में पुजारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि रामपुर केशोपट्टी ठाकुरबाड़ी करीब तीन सौ साल पुरानी है. मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं. 30 मई की रात मंदिर के पुजारी हरेराम दास एक शादी समारोह में गये थे. इसी दौरान चोर मंदिर के पीछे से अंदर प्रवेश कर गये. चोरों ने गर्भगृह का ताला तोड़कर राम जानकी के अलावा भगवान विष्णु , गोपाल कृष्ण व हनुमान की मूर्तियां आसन सहित उठा कर ले गये. घटना की जानकारी उस समय हुई जब पुजारी समारोह से सुबह वापस मंदिर पहुंचे. घटना की सूचना आग की तरह आप पास के इलाके में फैल गयी. देखते-देखते लोगों की भीड़ जुट गयी. पुजारी ने बताया कि करीब तीन सौ साल पुरानी सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां अष्टधातु की हैं. इसका मूल्य लाखों में होगा. उधर, मुफस्सिल इंस्पेक्टर कुमार कीर्ति ने बताया कि पुजारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement