9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 पुलिस अधिकारियों का तबादला

समस्तीपुरः लोक सभा चुनाव को देखते हुए एक ही अनुमंडल में तीन या चार वर्षो से जमे पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के आदेश पर अमल करते हुए एसपी चंद्रिका प्रसाद ने तबादले की प्रथम सूची जारी कर दी है. इसमें चार थानाध्यक्षों सहित 14 पुलिस पदाधिकारियों का एक अनुमंडल […]

समस्तीपुरः लोक सभा चुनाव को देखते हुए एक ही अनुमंडल में तीन या चार वर्षो से जमे पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के आदेश पर अमल करते हुए एसपी चंद्रिका प्रसाद ने तबादले की प्रथम सूची जारी कर दी है. इसमें चार थानाध्यक्षों सहित 14 पुलिस पदाधिकारियों का एक अनुमंडल से दूसरे अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना में तबादला कर दिया है.

साथ ही दो दिनों के अंदर नए स्थानों पर योगदान करने का सख्त निर्देश दिया गया है. एसपी द्वारा तबादले की जारी सूची के अनुसार मुसरीघरारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह को रोसड़ा थाना में जेएसआइ के पद पर तबादला किया गया है. इसी प्रकार चकमेहसी थानाध्यक्ष राम निवास को दलसिंहसराय थाना, एससीएसटी थानाध्यक्ष शंकर प्रसाद साह को रअनि प्रथम व प्रशिक्षण पुलिस केंद्र में पोस्टिंग किया गया है.

जबकि मुफस्सिल के एसआइ यदुनाथ सिंह को मोहनपुर ओपी प्रभारी बनाया गया है. जबकि मुफस्सिल थाना के एसआइ विक्रांत दास को पुलिस केंद्र, एसआइ भुनेश्वर सिंह को वारिसनगर से सिंघिया, संजय कुमार को वारिसनगर से बिथान, ब्रजकिशोर प्रसाद को खानपुर से मोहिउद्दीननगर, गोविंद कुमार पदमाकर को एससीएसटी थाना से विभूतिपुर, उमेश चंद्र रजक को विभूतिपुर से मुसरीघरारी, सत्येंद्र प्रसाद सिंह को रोसड़ा से आदर्श नगर थाना, योगेश्वर राय को मोहिउद्दीननगर से खानपुर, हीरा लाल प्रसाद को पुलिस केंद्र से पटोरी एवं राजेश कुमार को पुलिस केंद्र से मुफस्सिल थाना में पोस्टिंग किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें