9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता बनाये रखने का िलया गया संकल्प

कार्यक्रम. राष्ट्रीय एकता व संकल्प दिवस के रूप में मनी सरदार पटेल की जयंती व पूर्व पीएम की पुण्यतिथि समस्तीपुर : देश के दो महान सपूतों को आज शिद्धत से लोगों ने याद किया. सरदार पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के […]

कार्यक्रम. राष्ट्रीय एकता व संकल्प दिवस के रूप में मनी सरदार पटेल की जयंती व पूर्व पीएम की पुण्यतिथि

समस्तीपुर : देश के दो महान सपूतों को आज शिद्धत से लोगों ने याद किया. सरदार पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. समाहरणालय परिसर में उपविकास आयुक्त अफजालुर रहमान की अध्यक्षता में दोनों विभूतियों को याद किया गया. इस अवसर पर कर्मचारियों ने संकल्प लेकर देश की आजादी व एकता बनाये रखने का संकल्प लिया. प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी व पारदर्शिता बनाये रखने का संकल्प लिया है.
पुलिस लाइन में एसपी समेत पुलिस के जवानों ने भ्रष्टाचार मिटाने का संकल्प लिया. इस मौके पर सुबह पुलिस लाइन में एसपी नवल किशोर सिंह ने मंच से खुद व पुलिस पदाधिकारी व जवानों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि ‘मैं सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं कि देश की आजादी एकता बनाये रखने और देश व राज्य से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए कार्य करता रहूंगा’ एसपी द्वारा लिये गये इस संकल्प को पुलिस के जवानों ने भी साथ-साथ दुहराया.
कार्यक्रम के दौरान सदर डीएसपी मो तनवीर के अलावा नगर इंस्पेक्टर एचएन सिंह, मुफस्सिल इंस्पेक्टर कुमार कीर्ति के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे. रोसड़ा : डीएसपी कार्यालय पर सभी प्रखंडों एवं सभी थाने की पुलिस को भ्रष्टाचार निवारण के लिए संकल्प दिलाया गया.अनुमंडल,प्रखंड एवं सभी थाने के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों समेत लोकसेवक ने प्रतिज्ञा लिया कि अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, प्रभारी डीएसपी आमिर जावेद, विश्वनाथ पंडित,
कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रशेखर ठाकुर,थानाध्यक्ष मुनीर आलम,चतुर्वेदी सुधीर कुमार,रजनीश कुमार,कुणाल कुमार,शेखर सिन्हा,संजीत कुमार, ब्रजेश प्रसाद,अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे. शाहपुर पटोरी: पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में अनुमंडल क्षेत्र में कार्यरत पुलिस अधिकारियों को डीएसपी रवीश कुमार ने लोकसेवक के रूप में सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने की शपथ दिलायी. मौके पर पटोरी, मोहिउद्दीननगर, मोहनपुर एवं हलई के थानाध्यक्ष आदि थे. मोरवा: प्रखंड मुख्यालय में कर्मियों को बीडीओ ने शपथ दिलाया. मौके पर सीओ श्यामनंदन रजक,
बीएओ लोकनाथ ठाकुर, नरेंद्र कुमार, जनक चौधरी, आदित्य कुमार, कन्हैया मिश्र,अवधेश शर्मा, रंजीत कुमार, रणधीर कुमार आदि मौजूद थे. दलसिंहसराय : निगरानी व भ्रष्टाचार उन्मूलन के अंतर्गत सतर्कता व अभिचेतना सप्ताह 31 अक्तूबर से पांच नवंबर के तहत पुलिस बलों ने सोमवार को भ्रष्टाचार उन्मूलन का संकल्प लिया़ डीएसपी अनवर जावेद अंसारी ने थाना परिसर में आयोजित संकल्प सभा में पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों को शपथ दिलायी़ अंचल पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक नरेश पासवान,अनि प्रभुनाथ सिंह समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे़ सरायरंजन : सरायरंजन थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी पुलिस कर्मियों ने सत्य एवं निष्ठा की शपथ ली. मौके पर एएसआइ अलख नारायण तिवारी,अमरेंद्र द्विवेदी, सुभाष सिंह, बबन चौधरी, इंद्रजीत पांडेय, मिथिलेश सिंह सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे.
मोहनपुर : प्रखंडाधीन मटिऔर गांव में सोमवार को भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी़ अध्यक्षता पटोरी अनुमंडल जेपी सेनानी सचिव रामबहादुर सिंह ने की़ मोरवा : देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे और उनके त्याग और विलदान को लोग पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखेंगे. यह बातें मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने कहीं. सारंगपुर पूर्वी पंचायत में आयोजित पटेल जयंती के मौके पर उनके बलीदान की चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि देश का बच्चा बच्चा उनके क्रियाकलापों से परिचित है
तथा देश के लिए उनके द्वारा बताये गये मार्गाें पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है.
मौके पर मनोज पटेल, गोपाल राय, मालबाबू सहनी आदि मौजूद थे. सरायरंजन : प्रखंड के जितवारपुर कुम्हीरा स्थित बीआरकेसी महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें