समस्तीपुर : आपूर्ति, अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने आपूर्ति की बैठक में कहा कि जनहित में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों तथा केरोसिन की कालाबाजारी की प्रभावी मॉनीटरिंग के लिए गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्रों के बीडीओ व एमओ की बैठक कर निरीक्षण के कार्य में तेजी लायें तथा प्रतिवेदन भेजें.
उन्होने एलपीजी में उज्जवला योजना की समीक्षा में कहा कि इस कार्य में बिचौलिया की भूमिका को समाप्त करने के लिए सभी एसडीओ प्रभावी भूमिका निभायें. खाद्यान्न का उठाव 22 सितंबर तक हर हाल में कर लेने को कहा, ताकि सितंबर का खाद्यान्न बंट जाये. कूपन वितरण हर हाल में 25 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी रंगनाथ चौधरी, सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश, डीपीआरओ प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.