9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक की मरम्मत को ले चार दिनों का मेगा ब्लाॅक

वैशाली एक्सप्रेस के बेपटरी होने से क्षतिग्रस्त हो गया था रेलवे ट्रैक उडेन स्लीपर को हटाकर लगाया जा रहा है कंक्रीट स्लीपर सोमवार तक कार्य पूरा होने की उम्मीद समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के क्षतिग्रस्त प्लेटफाॅर्म नंबर सात के रेलवे ट्रैक की युद्धस्तर पर मरम्मत के लिए इंजीनियरिंग विभाग ने गुरुवार को चार दिनों का […]

वैशाली एक्सप्रेस के बेपटरी होने से क्षतिग्रस्त हो गया था रेलवे ट्रैक

उडेन स्लीपर को हटाकर लगाया जा रहा है कंक्रीट स्लीपर
सोमवार तक कार्य पूरा होने की उम्मीद
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के क्षतिग्रस्त प्लेटफाॅर्म नंबर सात के रेलवे ट्रैक की युद्धस्तर पर मरम्मत के लिए इंजीनियरिंग विभाग ने गुरुवार को चार दिनों का मेगा ब्लाॅक लिया है. मेगा ब्लाॅक के साथ इस प्लेटफाॅर्म के पुराने उडेन स्लीपर को बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. उडेन स्लीपर के स्थान पर कंक्रीट स्लीपर लगाया जा रहा है. इंजीनियरिंग विभाग ने इस कार्य को पूरा करने के लिए सोमवार तक का लक्ष्य निर्धारित किया है. बता दें कि गत सप्ताह उक्त प्लेटफॉर्म से जैसे ही बरौनी से दिल्ली जा रही वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस खुली कि वह बेपटरी हो गयी.
उक्त ट्रेन के वातानुकूलित टू टायर का दो चक्का पटरी से उतर गया था. बुधवार को हाजीपुर से आये मुख्य संरक्षा अधिकारी विष्णु कुमार ने कहा था कि पुराने उडेन स्लीपर के कमजोर होल्डिंग के कारण दुर्घटना हुई है. उन्होंने तत्काल सभी पुराने उडेन स्लीपर की जगह कंकड़ीट स्लीपर लगाने का निर्देश दिया था. इसके बाद रेलवे प्रशासन ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया है. हालांकि, परिचालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए मुख्यालय से स्वीकृति नहीं लिया गया है.
दुर्घटना के दिन से बंद है प्लेटफाॅर्म से ट्रेनों का आवागमन : वैशाली के बेपटरी होने की घटना के दिन से प्लेटफाॅर्म नंबर सात से ट्रेनों का परिचालन बंद है. इससे स्टेशन पर ट्रेनों के आवागमन दिक्कत हो रही है. इस कारण कुछ ट्रेनें लेट भी हो रही है. स्टेशन पर अभी मात्र छह प्लेटफाॅर्म कार्य कर रहे हैं.
सभी प्लेटफाॅर्मों का एक दूसरे से लिंक भी नहीं है. इससे परेशानी और बढ़ी हुई है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि स्थानीय स्टेशन का सिर्फ प्लेटफाॅर्म नंबर तीन से ही चारों ओर ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है. प्लेटफाॅर्म एक व दो से रोसड़ा, दरभंगा व मुजफ्फरपुर की ओर, 4/5 से सिर्फ बरौनी, मुजफ्फरपुर व दरभंगा की ओर
था प्लेटफाॅर्म नंबर 6/7 से मुजफ्फरपुर से आगमन और
प्रस्थान की सुविधा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें