समस्तीपुरः शहर के काशीपुर में कुछ युवकों ने घर में घुस कर छात्रा के साथ मारपीट की. मारपीट के कारण जख्मी छात्रा को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. इस मामले में पीड़ित छात्रा ने नगर थाना में चार युवकों के विरुद्ध लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.
छात्रा ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वह अपने घर में थी. पुराने विवाद को लेकर चार युवक उसके घर में घुस कर गाली गलौज करने लगे. मना करने पर वह मारपीट करने लगे. इसकी सूचना नगर पुलिस को दी गयी थी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. लेकिन जख्मी होने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया.