समस्तीपुर : डीआरएम सुधांशु शर्मा ने गुरुवार सुबह रेलवे परिक्षेत्र में चले रहे विभिन्न कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही बरसात से पूर्व योजना पूर्ण करने को कहा. डीआरएम ने रेलवे कॉलोनियों में चल रहे विभिन्न नालो पर बन रहे पुल के कार्य को देखा. मौके पर उन्हें संवेदकों से कहा कि कार्य समय सीमा के अंदर पूरा करें. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा.
डीआएम ने अटेरन चौक पर बन रहे नाला के अलावा डीआरएम कार्यालय रोड में चल रहे नाला निर्माण के कार्य को देखा. डीआरएम ने अधिकारियों को कहा कि कार्य जल्द से जल्द पूरा करें ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो. गौरतलब है कि पूर्व के नाले पर बना पुल काफी नीचे था जिससे बरसात के दिनों में पानी निकले में समय लग जाता था. जिससे रेलवे कॉलोनी में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. कईझ्रकई दिनों तक कई रेववे क्वार्टर में पानी जमा रहता था. जिससे रेलकर्मियों को परेशानी होती थी. नाला के बन जाने से रेल कर्मियों को समस्या से निजात मिलेगी.