जितवारपुर के दो युवकों की हत्या
Advertisement
वारदात. फांसी लगा कर की गयी हत्या
जितवारपुर के दो युवकों की हत्या जितवारपुर के दो युवकों के शव वैशाली जिले के पातेपुर व महुआ में मिले हैं. दोनों युवक बुधवार की शाम भोज खाने के लिए घर से निकले थे. समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव के रहने वाले दो युवकों की फांसी लगा कर हत्या कर दी गयी. […]
जितवारपुर के दो युवकों के शव वैशाली जिले के पातेपुर व महुआ में मिले हैं. दोनों युवक बुधवार की शाम भोज खाने के लिए घर से निकले थे.
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव के रहने वाले दो युवकों की फांसी लगा कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने घटना को अंजाम देकर लाश सीमावर्ती वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के वाजितपुर करसार गांव के निकट हाजीपुर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे फेंक दिया. वहीं दूसरे शव को महुआ थाना के छतवारा गांव की सड़क किनारे फेंक दिया. संबंधित थानों की पुलिस ने बुधवार की सुबह लाशों को जब्त कर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी थी.
इधर, जितवारपुर के लगुनिया रघुकंठ कोरबद्धा निवासी राम सेवक राय के पुत्र महेश राय उर्फ फोटू व जितवारपुर निजामत के रामदेव राय के पुत्र राजेश कुमार राय उर्फ राकेश के परिजनों ने फोटू व राकेश के गायब होने का सनहा मुफस्सिल थाने की पुलिस को दिया था. पुलिस छानबीन में जुटी ही थी कि गायब युवकों के परिजनों को वैशाली में रहने वाले संबंधियों ने जानकारी मिली कि दो अज्ञात युवकों के शव की बरामदगी से संबंधित खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित की गयी है.
इसके बाद परेशान परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को देते हुए उन युवकों की तस्वीर मंगाने का अनुरोध किया. इसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने महुआ व पातेपुर थाने की पुलिस से संपर्क कर वाहृट्सएप के माध्यम से दोनों युवकों के शव की तस्वीर मंगायी. उसे देखते ही दोनों की पहचान गायब युवक फोटू व राकेश के रूप में की गयी.
इसके बाद स्थानीय पुलिस व मृत युवकों के परिजन संबंधित थानों के लिए रवाना हो गये. जहां पहुंचने के बाद परिजनों ने दोनों की पहचान करते हुए पुष्टि कर दी. इसके बाद तीन थानों की पुलिस संयुक्त रूप से इस हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए मशक्कत करने में जुट गयी है. महुआ थाना के इंस्पेक्टर ने संपर्क करने पर बताया कि हत्या अन्यत्र की गयी है. लाश को लाकर उनके थाना क्षेत्र में फेंका गया है.
इसलिए प्राथमिकी दर्ज कर समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल पुलिस को उसे भेज दिया जायेगा. इधर, संपर्क करने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महुआ व पातेपुर थानों की पुलिस के साथ मिल कर हत्याकांड को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement