कल्याणपुर : पिछले 27 जनवरी को मिल खुलने के बाद से लगातार मजदूरों की मांग थी कि मिल को तीन शिफ्टों में चलाया जाये. मिल खुलने की खबर मिलते ही पारिवारिक भरण-पोषण के लिए जो मजदूर सूबे से बाहर पलायन कर गये थे वे सभी वापस आ गये, लेकिन मिल के दो शिफ्टों में ही चलने के कारण उन्हें काम नहीं मिल पा रहा था़ इसी बीच 17 फरवरी से मिल तीन शिफ्टों में चलेगा, इससे संबंधित पत्र मिल परिसर में चस्पाया गया़
Advertisement
अब तीन शिफ्टों में चलेगी रामेश्वर मिल
कल्याणपुर : पिछले 27 जनवरी को मिल खुलने के बाद से लगातार मजदूरों की मांग थी कि मिल को तीन शिफ्टों में चलाया जाये. मिल खुलने की खबर मिलते ही पारिवारिक भरण-पोषण के लिए जो मजदूर सूबे से बाहर पलायन कर गये थे वे सभी वापस आ गये, लेकिन मिल के दो शिफ्टों में ही […]
प्रबंधक की ओर से डी एन झा द्वारा जारी पत्र में तीन शिफ्टों में मिल चलाये जाने की घोषणा की गयी है. नवंबर माह का डीए लागू करते हुए आठ घंटे काम करने वाले मजदूरों को अब 12 रुपये 93 पैसे डीए के रूप में दिये जाने की भी घोषणा की गयी है़ मजदूर नेता अमरनाथ सिंह ने निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए प्रबंधक को धन्यवाद दिया़ साथ ही फरवरी माह का डीए की घोषणा भी जल्द कर दिये जाने की मांग रखी़
वैसे इस बाबत डीएन झा का बताना है कि प्रबंधन मजदूरों के हित में लगातार काम कर रही है और कच्चे माल के अभाव के कारण इसे तीन शिफ्टों में नहीं चलाया जा रहा था. प्रभात खबर की खबर को देखते हुए प्रबंधन ने कच्चे माल की आपूर्ति के लिए अन्यत्र व्यवस्था करते हुए 17 फरवरी से तीन शिफ्टों में मिल चलाने की घोषणा कर दी है़ उन्होंने कहा कि मजदूरों के हित से संबंधित सभी मुद्दों पर वित्तीय आपूर्ति को देखते हुए सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement