समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोने लाल ढाला निवासी राहुल कुमार व नगर थाना क्षेत्र के विक्की कुमार क्रांति होटल के पास मारपीट करने लगे. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस दोनों को थाने बुला ले आयी. दोनों पक्ष ने घटना को आपस में ही सलट लेने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को चेतावनी देकर मुक्त कर दिया. वारिसनगर : थाना क्षेत्र के भादोघाट में पिता द्वारा मां को मारता देख बचाने गए पुत्र को पिता ने मारपीट कर सर फाड़ दिया.
इस संबंध में घायल अशोक सहनी ने प्राथमिकी थाने में दर्ज कराया है. इनका बताना है कि उनके पिता रामाकांत सहनी मां के संग गाली गलौज व मारपीट कर थे. जब वह बचाने गए तो सर पर लाठी से प्रहार कर सर फाड़ दिया व मां तथा दादी को घर से निकाल दिया. थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के लिए सअनि उमेश चन्द्र प्रसाद को मामला सौंपा है.