उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढिया मुरियारो पंचायत के डढिया असाधर गांव में पिछलें दिनों हुई डीलर अभय कुमार पांडेय व सरविंद चौधरी हत्या कांड के नामजद अभियुक्त सरोज पांडेय, दीपक पांडेय व भगवान बाबू के घर की कुर्की जब्ती पुलिस ने की.
एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में दलसिंहसराय डीएसपी अनवर जावेद, इंस्पेक्टर लक्षमण प्रसाद, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष शंकर प्रसाद साह समेत भारी संख्या में जिले से आयी पुलिस बलों व महिला पुलिस व उजियारपुर, दलसिंहसराय, मुफफसिल थाना व अंगारघाट थाने की पुलिस आरोपितों के घर पर कुर्की की कार्रवाई की. वहीं एसपी श्री चौधरी ने मृतक के परिजनों से भी बात कर स्थिति का जायजा लिया.
बताते चलें कि 21 अक्टूबर की शाम डढिया असाधर गांव में जब डीलर अभय कुमार पांडेय, ग्रामीण सरविंद चौधरी सहित कई लोग अपने दरवाजे पर बातचीत कर रहे थे. इसी क्रम में चार बाइक से आठ की संख्या में आये अपराधियों ने गोली चला दी थी. इस हत्या कांड में मृतक के भाई अजय कुमार पांडेय के बयान पर अंगारघाट थाने में गांव के ही सरोज पांडेय, दीपक पांडेय, भगवान बाबू समेत पांच अज्ञात समेत आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
घटना का कारण पूर्व की दुश्मनी बताया गया था. इस घटना में डीलर की मौत समस्तीपुर में इलाज के क्र म में हो गयी थी. वही सरविंद चौधरी जख्मी होकर पीएमसीएच में करीब दो सप्ताह तक जीवन व मौत से जंग लड़ते लड़ते रविवार को समस्तीपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसे पुलिस की मौजुदगी मे अंगारघाट स्थित बूढी गंडक तट पर अंतिम संस्कार किया गया.