19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू ने पसारा पांव, डेढ़ दर्जन से ज्यादा बीमार

दलसिंहसराय : आरएनटीसीपी के स्टेट हेड डाॅ बीके मिश्रा के नेतृत्व में जांच दल ने मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान टीम के सदस्यों ने अस्पताल में मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य को लेकर प्रसव कक्ष, एनबीएसयू यूनिट, ऑपरेशन थियेटर, आशा कक्ष, अस्पताल में उपलब्ध दवाओं जैसे आयरन फोलिक एसिड, विटामिन के […]

दलसिंहसराय : आरएनटीसीपी के स्टेट हेड डाॅ बीके मिश्रा के नेतृत्व में जांच दल ने मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़

इस दौरान टीम के सदस्यों ने अस्पताल में मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य को लेकर प्रसव कक्ष, एनबीएसयू यूनिट, ऑपरेशन थियेटर, आशा कक्ष, अस्पताल में उपलब्ध दवाओं जैसे आयरन फोलिक एसिड, विटामिन के समेत अन्य की उपलब्धता, वाडार्े इत्यादी का जायजा लिया़

वहीं अस्पताल में प्रसव की प्रतीक्षा में बैठे मरीजों व अन्य मरीजो से पूछताछ की़ साथ ही कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रभारी डीएस डा़ अरूण कुमार को दिये़ मौके पर अस्पताल में लेडी चिकित्सक व सर्जन चिकितसक की व्यवस्था न होने के चलते मरीजों को हो रही परेशानी के बाबत पत्रकारों के पूछे सवालों का जबाब देते हुए नेतृत्वकर्ता डा़ मिश्रा ने कहा कि बुधवार को जिला में डीएम के साथ समीक्षा बैठक है़

इसमें सीएस से बात कर दोनों चिकित्सक की व्यवस्था के प्रयास किये जायेंगे. टीम में राजय कार्यक्रम पदाधिकारी शिशु रोग डा़ सुरेन्द्र कुमार, आशा कार्यकर्ता के राज्य समन्वयक प्रणय कुमार, डीपीएम सौरेन्द्र कुमार दास, डीपीसी आदितय नाथ झा साथ थे़ प्रभारी डीएस के अलावे डा़ राजीव कुमार, डा़ एके गुप्ता, डा़ एसके चौधरी, मैनेजर चंदन कुमार व फजले रब, प्रीतम कुमार मोजूद थे़

आशा ने की बकाये भुगतान की मांग
राज्य जांच टीम के निरीक्षण के दौरान पहुंची दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने अपने बकाये भुगतान को लेकर टीम के समक्ष आवाज बुलंद की़ इसको लेकर आशा कार्यकर्ता के राज्य समन्वयक प्रणय कुमार ने बात करते हुए सबों से पहले ड्रेस में आने और अपनी बात रखने को कहा़ इस पर आशाओं ने आक्रोश का इजहार करते हुये कहा कि ड्रेस तो उनके साथ है
मगर उनके बकाये भुगतान कब होंगे़ मौके पर आशा कार्यकर्ता संगीता देवी, माधुरी देवी, नूरजहां, रानी कुमारी, अंजू कुमारी, कृष्णा कुमारी, दुर्गा देवी, मंजू देवी समेत अन्य का कहना था कि अप्रैल’13 से मार्च’14 व अप्रैल’15 से अब तक सितंबर 15 तक आरआई टीकाकरण व प्रसव पश्चात् एचबीएनसी की मिलने वाली राशि अगस्त 14 से सितंबर 15 तक नहीं मिली है़ आखिर कब मिलेगी़ इस पर अीम के सदस्यों ने दशहरा से पूर्व भुगतान कर दिये जाने का आश्वासन दिया़ तब जाकर मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें