19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय पर उग्र प्रदर्शन

समस्तीपुर : बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत संघ के पूर्व निर्णय के अनुसार जिला इकाई के द्वारा अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय मुख्यद्वार पर गुरुवार को उग्र प्रदर्शन किया. नेतृत्व जिला संयोजक विंदेश्वरी पासवान ने किया. वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार के गृह आरक्षी विभाग के पत्रंक 9145 दिनांक 27 अक्टूबर को […]

समस्तीपुर : बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत संघ के पूर्व निर्णय के अनुसार जिला इकाई के द्वारा अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय मुख्यद्वार पर गुरुवार को उग्र प्रदर्शन किया.
नेतृत्व जिला संयोजक विंदेश्वरी पासवान ने किया. वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार के गृह आरक्षी विभाग के पत्रंक 9145 दिनांक 27 अक्टूबर को पत्र जारी किया था. जिसके माध्यम से मैट्रिक पास चौकीदार/दफादार को समूह ग में प्रोन्नति करने के लिए समूह ग के पद सृजित कर उनके कर्त्तव्य का निर्धारण कर राज्य सरकार को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अभी तक इस जिला से पद सृजित नहीं किया गया है.
जबकि कई जिलों से प्रतिवेदन भेजा गया है. उन्होंने अविलंब पद सृजित करने प्रतिवेदन भेजने की मांग की. इनकी मांगों में मैट्रिक पास दफदार चौकीदार को समूह घ से समूह ग में पदोन्नति देने, एजवी बहाली में अविलंब लागू करने, स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति की बहाली यथाशीघ्र करने, एसीपी का लाभ अविलंब लागू करने, सेवा में मृत चौकीदार/ दफादारों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने व प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग रखी. अंत में एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से भेंट कर उन्हें अपनी मांग रखी.
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष वशिष्ठ पासवान, विंदेश्वर पासवान, राज कुमार पासवान, हरिकिसुन पासवान, अरुण पासवान, राम स्वार्थ पासवान शामिल थे. जिलाध्यक्ष ने सभी चौकीदार/दफादारों से अपनी मांगों को लेकर आगामी पांच अगस्त को अपने हक के लिए पटन चलने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें