समस्तीपुरः सुबह के पौने सात बजे होगें. मोहनपुर वासी की आंख भी ठीक से नहीं खुली होगी. इसी बीच सीबीआइ की 23 सदस्यीय टीम चार लक्जरी वाहनों के साथ बीएसएनएल में कार्यरत डीइटी राकेश कुमार के घर पहुंची. टीम के पहुंचने की खबर पल भर में पूरे शहर में फैल गयी. सीबीआइ की टीम में शामिल सदस्यों ने डीइटी के घर को अपने कब्जे में ले लिया.
साथ ही टीम के कुछ सदस्य धुरलख स्थित एक मकान पर पहुंच कर जांच शुरू की. जिस समय टीम पहुंची उस समय डीइटी अपने पारिवार के सदस्यों के साथ चाय की चुस्की ले रहे थे. वहीं बच्चे भी फ्रेश हो रहे थे. अचानक दरवाजे पर पर अधिकारियों ने दस्तक दी और सीबीआइ का परिचय दिया. सीबीआइ की टीम को सामने देख सभी भौंचक रह गए. डीइटी व पारिवार के अन्य सदस्य कुछ सोचते तब तक सीबीआइ के दर्जन भर सदस्य उनके घर में दाखिल हो गये और पूरे भवन को अपने कब्जे में ले लिया. टीम की अनुमति के कारण एक भी सदस्य न तो बाहर निकल रहे थे और अंदर जा रहे थे.
किरायेदारों से भी पूछताछ
डीइटी के घर में कई किरायेदार भी थे. सीबीआइ की टीम ने सभी किरायेदारों से बारी बारी पूछताछ शुरू की. इस दौरान किरायेदारों का नाम, पता व मोबाइल नंबर के साथ साथ अन्य जानकारी एकत्रित की. इस दौरान कई घंटे तक किरायेदार भी अपने कमरे में ही रहे. बाद में उन्हें बाहर जाने की अनुमति टीम के सदस्यों ने दी. इतना ही नहीं सुबह के समय होने के कारण डीइटी के घर काम करने वाली दो घरेलू कर्मी भी थी. टीम ने उसे भी जांच होने तक उसी घर में रोक लिया. लगभग छह घंटे के बाद घरेलू कर्मी को टीम ने अपने घर जाने का आदेश दिया.