Advertisement
डाकाकांड : गृहस्वामी ने की गिरफ्तार युवकों की पहचान
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अटेरन चौक स्थित रेलवे ट्रैक के निकट रविवार की रात हुई किसान के घर डकैती मामले का पुलिस ने महज 16 घंटे के अंदर ही उद्भेदन कर लिया है. पुलिस को यह कामयाबी अनुसंधान के क्रम में शंका के आधार पर हिरासत में लिये गये तीन युवकों की गृहस्वामी […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अटेरन चौक स्थित रेलवे ट्रैक के निकट रविवार की रात हुई किसान के घर डकैती मामले का पुलिस ने महज 16 घंटे के अंदर ही उद्भेदन कर लिया है.
पुलिस को यह कामयाबी अनुसंधान के क्रम में शंका के आधार पर हिरासत में लिये गये तीन युवकों की गृहस्वामी द्वारा की गयी पहचान के बाद मिली है. इसके बाद पुलिस ने इस घटना को लेकर घायल गृहस्वामी बालकृष्ण सिंह के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
इसमें अटेरन चौक के धनंजय कुमार, आरपीएफ कॉलोनी का अमित कुमार और मो. इमरान के नाम शामिल हैं. पुलिस इसके शेष शागिर्दो की तलाश को लेकर इन गिरफ्तार युवकों से लगातार पूछताछ करने में जुटी है. इसमें इस घटना के साथ साथ कुछ अन्य घटनाओं को लेकर भी पुलिस सुराग खंगालने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार घटना के फौरन बाद जांच पड़ताल के क्रम में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने तीन युवकों को शंका के आधार पर हिरासत में लिया था. जिसकी परख के लिए उसकी तसवीर को खींच कर सदर अस्पताल में भरती घायल गृहस्वामियों के पास भेजा गया ताकि इन युवकों को लेकर उत्पन्न शंका की स्थिति को स्पष्ट किया जा सके.
पुलिस अभी इसी उधेड़बुन में थी ही कि गृहस्वामी और उनके अन्य परिवार वालों ने युवकों की तसवीर सामने आते ही चीख चीख कर इन्हें कोसने लगे. इसके बाद पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने अपने स्तर से भी इसकी जांच पड़ताल शुरू की. इसमें पुलिस ने डकैती की घटना में तीनों की संलिप्तता पाते हुए इन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुट गयी है.
पुलिस अधीक्षक ने इस घटना में शामिल अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम को तत्पर होकर कार्य करने का आदेश दिया है. बताते चलें कि गृहस्वामी बालकृष्ण सिंह के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में तीन युवकों धनंजय, मो. इमरान व अमित कुमार को नामजद किया गया है. इस घटना में लूटे गये सामानों में एक लाख रुपये नकद व 8 से 10 भर जेवर दर्शाया गया है. मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है.
मुफस्सिल थाना के अटेरन चौक स्थित किसान बालकृष्ण सिंह के घर डकैतों के एक गिरोह ने रविवार की रात धावा बोल दिया था. इसमें डकैतों ने सुप्तावस्था में ही गृहस्वामियों को मारपीट कर घायल कर दिया.
साथ ही घर से कीमती जेवरात और नकद एक लाख रुपये लूट कर आराम से चलते बने थे. घटना की सूचना अहले सुबह पुलिस को मिली. इसके बाद एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी, एएसपी आनंद कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जांच पड़ताल शुरू की. इस क्रम में तीन युवकों को शंका के आधार पर हिरासत में भी लिया गया था. घायलों का इलाज सदर अस्पताल और डीएमसीएच में जारी है.
सामान बरामदगी के लिए छापेमारी जारी
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस डकैती कांड में तीन युवकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के साथ पुलिस सामानों की बरामदगी के लिए लगातार छापामारी कर रही है. उन्होंने दावा किया कि गिरफ्त में आये युवकों के ऊपर पुलिस लगातार दबाव डाल कर पूछताछ कर रही है. इस क्रम में उनके द्वारा बताये जा रहे स्थानों को खंगाला जा रहा है.
जल्द ही पुलिस को कामयाबी हाथ लग जायेगी. ज्ञात हो कि घटना की सूचना मिलने के साथ हरकत में आयी पुलिस लगातार घटना स्थल पर कैंप कर छानबीन में जुटी थी. इसी क्रम में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया था. बाद में सामने आने पर गृहस्वामियों ने उनकी पहचान भी कर दी. इसके बाद पुलिस लगातार अपने अनुसंधान को इसी दिशा में आगे बढ़ा रही है.
वैज्ञानिक तकनीक से हो रही जांच
डकैती कांड का उद्भेदन करने के लिए पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी द्वारा गठित की गयी विशेष टीम की अगुवाई कर रहे एएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले के उद्भेदन की अंतिम कड़ी तक पुलिस पहुंच चुकी है. इसी क्रम में तीन अपराधी पकड़े भी गये हैं. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वैज्ञानिक तकनीक से अनुसंधान किया जा रहा है.
ताकि सामानों की बरामदगी के साथ अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके. इसको लेकर आसपास के जिलों की पुलिस के साथ भी लगातार संपर्क साधा जा रहा है. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इस घटना में शामिल अपराधकर्मियों के तार कहां से जुड़े हैं ताकि उसकी तह तक पहुंच कर उनकी जड़ों को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement