संवाददाता, समस्तीपुर
थाना क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी के मुशहरी बाहा में फुहिया गांव के निकट बुधवार की सुबह नौका पलटने से दो बच्चियों की मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से दोनों शवों को पानी से बाहर निकाल लिया. मृतका इसी गांव के सुरेंद्र राय की पुत्री निशा कुमारी (13) और बलराज राय की पुत्री ऋचा कुमारी (12) है. बताया गया है कि सुरेंद्र राय व बलराज राय बाहा पार अपने खेत में बने डेरा पर रहते हैं. घटना की सुबह दोनों बच्चियां अपने पिता को खाना पहुंचाने के लिए जा रही थीं. रास्ते में पड़नेवाली करेह नदी से निकलनेवाले वाहा को पार करने के लिए दोनों बच्चियां नौका में सवार होकर खुद उसे खेवने लगीं. लोगों का कहना है कि नौका जैसे ही कुछ आगे बढ़ी कि निशा अचानक उससे नीचे गिर गयी, जिससे वह गहरे पानी में चली गयी. उसे खोजने के क्रम में ऋचा भी गहरे पानी में चली गयी. नतीजा एक साथ दोनों बच्चियां डूब गयीं, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. अचानक लोगों की नजर बीच धार में खाली बल खा रही नौका पर गयी, जिसके बाद लोगों ने शंका के आधार पर खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में अचानक किसी की नजर बच्चियों के लाश पर पड़ी. तत्काल लोगों ने आपसी मदद से दोनों लाशों को पानी से बाहर निकालते हुए घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी. थानाध्यक्ष बालकृष्ण यादव का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. इधर, घटना के बाद से फुहिया गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजन बच्चियों की मौत से सदमे में हैं.