Advertisement
मनरेगा मजदूरों के खाते में अब सीधे दिल्ली से आयेगा पैसा
समस्तीपुर : एक साल से भी अधिक समय से राशि की कमी ङोल रहे मनरेगा योजना के मजदूरों की मजदूरी भुगतान करने की नयी तरकीब पर काम शुरू किया जा रहा है़ इस नयी तरकीब के तहत अब मनरेगा मजदूरों को अब मजदूरी के पैसे के लिए मुखिया जी के पास नहीं जाना पड़ेगा़ अब […]
समस्तीपुर : एक साल से भी अधिक समय से राशि की कमी ङोल रहे मनरेगा योजना के मजदूरों की मजदूरी भुगतान करने की नयी तरकीब पर काम शुरू किया जा रहा है़ इस नयी तरकीब के तहत अब मनरेगा मजदूरों को अब मजदूरी के पैसे के लिए मुखिया जी के पास नहीं जाना पड़ेगा़
अब मजदूरों के खाते में सीधे दिल्ली से ही उनका रुपया ट्रांसफर हो जायेगा़ इसके लिए मनरेगा में बनाये गये उन सभी जॉब कार्डों को संबंधित मजदूरों के आधार नंबर से लिंकअप किया जायेगा जो कार्ड वर्किग स्टेज में है़
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार मनरेगा मजदूरों को परेशानी से बचाने के लिए यह नयी तरकीब अपनायी जा रही है़ इसके लिए वर्किग जॉब कार्ड वाले सभी मनरेगा मजदूरों का आधार नंबर को उनके जॉब कार्ड से जोड़ा जायेगा़ जिन मजदूर का आधार नंबर नहीं बना है उनका आधार कार्ड बनाया जायेगा़ इस बाबत डीडीसी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि इसकी प्रक्रिया शुरू की जा रही है़
जिला में मनरेगा के करीब 93 हजार जाब कार्ड बनाये गये हैं, मगर इसमें वर्किग स्टेज में मात्र एक तिहाई ही है़ बताया गया कि सालभर में जिस जाब कार्ड पर एक दिन भी काम मांग लिया गया उसे वर्किग माना जाता है़ जिस कार्ड पर साल भर में एक दिन भी काम नहीं मांगा गया उसे डेड जॉब कार्ड मान लिया गया है़ इस तरह से जिला के करीब तीस हजार वर्किग जॉब काडोर्ं को आधार नंबर से लिंकअप किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement