19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवध असम एक्सप्रेस की एसी बोगी से यात्री का सामान चोरी

समस्तीपुर. लालगढ़ से गुवाहाटी जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस के एसी बोगी में यात्रा कर रहे एक व्यवसायी परिवार का बैग अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया. घटना गोरखपुर के निकट सोमवार की रात की बतायी जा रही है. ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचने पर पीडि़त यात्रियों ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया […]

समस्तीपुर. लालगढ़ से गुवाहाटी जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस के एसी बोगी में यात्रा कर रहे एक व्यवसायी परिवार का बैग अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया. घटना गोरखपुर के निकट सोमवार की रात की बतायी जा रही है. ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचने पर पीडि़त यात्रियों ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि शादी समारोह में शिरकत करने के बाद सभी वापस अपने घर अवध असम एक्सप्रेस से गुवाहाटी लौट रहे थे. इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने विनोद कुमार की पत्नी सुधा देवी का पर्स चोर उड़ा ले गये. इसमें 60 हजार रुपये नकद, दो सोने की अंगूठी, चांदी के कुछ सिक्के व जेवर होने की जानकारी दी गयी है. घटना ए वन 17 नंबर बोगी में हुई. जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी को संबंधित जीआरपी थाना भेजने की तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें