समस्तीपुर : एक तो गर्मी की तपिश इसके साथ ही घंटों विलंब से चल रही ट्रेनों ने यात्रियों के होश उड़ा रखे हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं. खासकर दिल्ली से आने वाली ट्रेन घंटो विलंब से चल रही है.
Advertisement
गर्मी की तपिश के साथ लेट चल रहीं ट्रेनें, यात्री परेशान
समस्तीपुर : एक तो गर्मी की तपिश इसके साथ ही घंटों विलंब से चल रही ट्रेनों ने यात्रियों के होश उड़ा रखे हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं. खासकर दिल्ली से आने वाली ट्रेन घंटो विलंब से चल रही है. मंगलवार को भी दिल्ली से आने वाली प्रमुख ट्रेन जैसे […]
मंगलवार को भी दिल्ली से आने वाली प्रमुख ट्रेन जैसे वैशाली एक्सप्रेस करीब दो घंटे विलंब से समस्तीपुर पहुंची. इसी तरह बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व मिथिला एक्सप्रेस आधा घंटे देरी से समस्तीपुर आयी. जबकि दरभंगा सेक्शन से आने वाली गाड़ियां भी लेटलतीफी का शिकार हो रही है.
ट्रेनों के देरी से पहुंचने का खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है. इस बाबत स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार का कहना है कि ट्रेनों का डिटेंशन दूसरे मंडलों में हो रहा है जिसका असर यहां भी होता है.
बताते चलें कि भीषण गर्मी में भी ट्रेनों के चलने वाले पंखे व एसी भी कई बार यात्रियों को धोखा दे रहे हैं. जिसकी शिकायत बार बार यात्री ट्विटर एकाउंट से करते हैं. इस बीच विलंब से चलने वाली ट्रेन गर्मी की परेशानी को और भी गंभीर बना देते हैं. खासकर सामान्य बोगी की यात्री की समस्या तो और भी गंभीर है.
इस बीच स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस,टाटा छपरा एक्सप्रेस, बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस भी देरी से समस्तीपुर पहुंची. रेलवे की इस गतिविधि से यात्रियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement