सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच-28 भट्टी चौक के पास बुधवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान भट्टी चौक निवासी मनोज शर्मा के पुत्र सचिन कुमार (18) के रुप में की गयी.पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के विरोधस्वरुप ग्रामीणों ने सड़क जाम की.ग्रामीणों ने जानकारी दी कि सचिन साइकिल पर गैस सिलेंडर लाद कर सड़क के किनारे खड़ा था. इसी बीच मुजफ्फरपुर की तरफ से ला रही तेज वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह कुचल गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी.मौक पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह व मुखिया रंजीत महतो ने समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया.