रोसड़ा : बहसी दरिंदों ने रोसड़ा बाजार आ रही महादलित महिला को अगवा कर गैंगरेप किया. यह शर्मनाक वारदात मंगलवार दिन दहाड़े सागी-मब्बी पथ किनारे थतिया-इस्मैला गांव स्थित सुनसान लीची बागान में हुआ. बताया जा रहा है कि चार-पांच बदमाशों ने सुनसान रास्ते से गुजर रही पीड़िता को अगवा कर बगल के लीची बागान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बगीचा में बेहोशी की हालत में पड़ी पीड़िता को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीमावर्ती बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर पीएचसी में भर्ती कराया.
डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया है. अस्पताल में दुष्कर्म पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पीड़िता की पहचान बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रहने वाली के रूप में किया गया है. मामले को लेकर पीड़िता की गोतनी का खोदावंदपुर पुलिस ने फर्द बयान दर्ज किया है. फर्द बयान में कहा है कि मंगलवार को वह अपनी गोतनी के साथ टेंपो से रोसड़ा बाजार खरीदारी करने जा रही थी. रोसड़ा बंद रहने के चलते टेंपो वाले ने दोनों गोतनी को सीमावर्ती सागी चौक के निकट उतार दिया.
सागी-मब्बी शॉर्टकट रास्ते से दोनों पैदल ही रोसड़ा बाजार के लिए चली थी. थतिया-इस्मैला गांव स्थित सुनसान जगह पर लीची बागान के पास चार पांच अज्ञात बदमाशों ने गोतनी को जबरन सड़क से खीचकर लीची बागान में ले गये. बदमाशों ने बारी बारी से पीड़िता के साथ मुंह काला किया. पीड़िता की गोतनी किसी तरह वहां से भाग कर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों को घटना की जानकारी दी व मोबाइल से परिजनों को भी सूचना दी. हल्ला होने पर स्थानीय ग्रामीणों को आते देख सभी बदमाश पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़ फरार हो गये. खोदावंदपुर पीएचसी के डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया पीड़िता के साथ दुष्कर्म होने के बात की पुष्टि किया है. डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता के शरीर में कई जगहों पर जख्म के निशान हैं. उधर, घटना की सूचना मिलते ही सीमावर्ती खोदावंदपुर थानाध्यक्ष रीता कुमारी घटनास्थल का मुआयना किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल लीची बगान सीमावर्ती रोसड़ा थाना क्षेत्र के थतिया इस्मैला गांव में है. मामले में पीड़िता की गोतनी का फर्द बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए रोसड़ा पुलिस को भेजा गया है. इस बाबत रोसड़ा थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने पूछे जाने पर बताया कि फर्द बयान आने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.