19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक फूंका, पुलिस पर हमला जमादार व चौकीदार घायल

उपद्रव. दुर्घटना में युवक की मौत पर फूटा लोगों का गुस्सा बचने के लिए पुलिस ने की फायरिंग समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र से गुजरनेवाले पूसा-कल्याणपुर पथ के लदौरा गांव स्थित जनता चौक के पास बुधवार को सीमेंट लदे ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने ट्रक में […]

उपद्रव. दुर्घटना में युवक की मौत पर फूटा लोगों का गुस्सा

बचने के लिए पुलिस ने की फायरिंग
समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र से गुजरनेवाले पूसा-कल्याणपुर पथ के लदौरा गांव स्थित जनता चौक के पास बुधवार को सीमेंट लदे ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही लोगों ने उस पर हमला बोल दिया. इसमें एएसआई व चौकीदार घायल हो गये.
बाद में भारी संख्या में कल्याणपुर व चकमेहसी पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. मृतक की पहचान मिल्की गांव निवासी रामप्रीत सहनी के पुत्र चंदन सहनी (30) के रूप में की गयी है. बताया गया है कि चंदन साइकिल से जा रहा था. इसी बीच ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
इसकी सूचना जैसे ही गांव में पहुंची, लोगों का हुजूम घटनास्थल पर टूट पड़ा. कुछ उपद्रवियों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. किसी ने ट्रक में आग लगा दी. सूचना के बावजूद पुलिस देर से पहुंची. इसी बात को लेकर लोग और आक्रोशित हो गये. लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया़ इसमें एएसआई प्रभु नारायण यादव व लदौरा के चौकीदार शिवचंद्र दास गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
खलासी को किया पुलिस के हवाले: घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से भागने में सफल रहा. वहीं ट्रक का खलासी लोगों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने जमकर पिटाई की.
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसकी चिकित्सा जारी है़ खलासी की पहचान वैशाली के अब्दीलपुर गांव निवासी अवधेश राय के रूप में हुई है़
अपने को घिरता देख पुलिस ने की कई राउंड फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लोगों ने पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया. अपने को घिरता देख कर पुलिस ने कई राउंड फायरिंग भी की. इस बीच घटना की जानकारी इंस्पेक्टर प्रियव्रत को मिली़ इसके बाद चकमेहसी थाने के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर उन्होंने लोगों को शांत कराया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें