समस्तीपुरः वाहन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार अजय कुमार के निशानदेही पर बरामद किये गये देशी कट्टा के मामले में दो लोगों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एसआइ प्रमोद कुमार सिंह के लिखित बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना के आदर्शनगर के अजय कुमार एवं पूसा थाना के हरपुर के मुकुल कुमार को आरोपित किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार वाहन चोरी के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इसी क्रम में पुलिस ने अजय को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से कई मोबाइलों को भी जब्त किया गया. मोबाइल जांच के दौरान एक मोबाइल पर देशी कट्टा की तस्वीर खींची हुई थी.
पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो अजय के निशानदेही पर विवेक बिहार स्थित एक मकान से देशी कट्टा बरामद किया गया. उक्त आर्म्स मुकुल कुमार के किराये के मकान से जब्त किया गया. पुलिस के हत्थे चढ़ा दोनों छात्र शहर के एक निजी स्कूल का दसवीं का छात्र है.