9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस हजार वोटर आज डालेंगे वोट

समस्तीपुर : मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिये पहले चरण के चुनाव के लिए मतदाता गुरुवार को वोट डालेंगे. पहले चरण में समस्तीपुर, सरायरंजन, उजियारपुर, रोसड़ा व मोहनपुर प्रखंड में वोट डाले जायेंगे. सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं मतदान के तुरंत बाद मतगणना भी प्रारंभ कर दी जायेगी. मतदान को […]

समस्तीपुर : मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिये पहले चरण के चुनाव के लिए मतदाता गुरुवार को वोट डालेंगे. पहले चरण में समस्तीपुर, सरायरंजन, उजियारपुर, रोसड़ा व मोहनपुर प्रखंड में वोट डाले जायेंगे. सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं मतदान के तुरंत बाद मतगणना भी प्रारंभ कर दी जायेगी. मतदान को देखते हुए जिला प्रशासन ने मतदान केंद्र के आसपास 200 मीटर के दायरे में स्थित सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है.

इसके अलावा मतदान केंद्र के अंदर पीठासीन पदाधिकारी को छोड़कर सभी कर्मी को मोबाइल ले जाने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. वहीं पीठासीन पदाधिकारी को भी मोबाइल स्विच ऑफ कर रखने का निर्देश दिया गया है. मतदान को देखते हुए सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की भी तैनाती की गयी है.

प्रखंडों में ही होंगी मतगणना : मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव के लिए प्रखंडों में ही मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. सभी पांच प्रखंडों के लिए प्रखंड परिसर में ही मतगणना की जायेगी. वहीं मतगणना केंद्र में अभिकर्ताओं को हॉल के अलावे अन्य जगहों पर भ्रमण करने पर रोक रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें