समस्तीपुर : मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिये पहले चरण के चुनाव के लिए मतदाता गुरुवार को वोट डालेंगे. पहले चरण में समस्तीपुर, सरायरंजन, उजियारपुर, रोसड़ा व मोहनपुर प्रखंड में वोट डाले जायेंगे. सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं मतदान के तुरंत बाद मतगणना भी प्रारंभ कर दी जायेगी. मतदान को देखते हुए जिला प्रशासन ने मतदान केंद्र के आसपास 200 मीटर के दायरे में स्थित सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा मतदान केंद्र के अंदर पीठासीन पदाधिकारी को छोड़कर सभी कर्मी को मोबाइल ले जाने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. वहीं पीठासीन पदाधिकारी को भी मोबाइल स्विच ऑफ कर रखने का निर्देश दिया गया है. मतदान को देखते हुए सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की भी तैनाती की गयी है.