एकपरहा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

एकपरहा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

By Dipankar Shriwastaw | November 10, 2025 6:56 PM

मोटरसाइकिल की मांग को लेकर तनाव की चर्चा सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा गांव में सोमवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान रूपम कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी कुछ माह पूर्व ही शादी हुई थी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर रूपम कुमारी का शव घर के आंगन में मिला. वहीं बाथरूम में फंदा लटका हुआ दिखा. मृतका के मायके पक्ष ने इसे हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है. ससुराल वालों पर हत्या का आरोप मृतका की मां खगड़िया जिला निवासी निर्मला देवी ने बताया कि शादी के समय हमने अपनी सामर्थ्य के अनुसार सबकुछ दिया था, लेकिन ससुराल वाले शादी के कुछ ही महीनों बाद मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर मेरी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाता था. मां का कहना है कि बार-बार मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा था. उनका आरोप है कि रूपम की हत्या कर शव को बाथरूम में फंदे से लटका दिया गया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. पति और ससुराल वाले फरार घटना के बाद से मृतका का पति भगवान गोस्वामी, ससुर परमेश्वरी नाथ और परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर और थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके की जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है