सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक व बालक घायल

काशनगर थाना क्षेत्र के माली-मौरा मुख्य मार्ग में भस्ती बिंदटोली गांव के समीप बुधवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक व एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Dipankar Shriwastaw | November 12, 2025 6:23 PM

सोनवर्षाराज. काशनगर थाना क्षेत्र के माली-मौरा मुख्य मार्ग में भस्ती बिंदटोली गांव के समीप बुधवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक व एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे डायल 112 के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, बेलदौर थाना क्षेत्र के कमलजरी विशनपुर निवासी हिटलर मुखिया का पुत्र इंद्रजीत कुमार बाइक पर अपने भतीजे छोटू कुमार के साथ निजी कार्य से जा रहा था. इस दौरान भस्ती बिंदटोली के समीप अनियंत्रित होकर पुलिया के रेलिंग से टकरा गया. घटना में बाइक सवार इंद्रजीत कुमार समेत बालक छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है