8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम ने कहा, 22 किलोमीटर के बीच बनेंगे एक बड़ा व पांच छोटे पुल

सिमरी : अनशन के 17वें दिन मंगलवार को जिला प्रशासन के आदेश पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ सुमन प्रसाद साह, डीएसपी अजय नारायण यादव, बीडीओ विभेष आनंद आदि डेंगराही स्थित अनशन स्थल पहुंचे. एसडीओ और डीएसपी ने अनशनकारियों से लंबी वार्ता की. एसडीओ ने जिलाधिकारी को फोन कर अनशन स्थल की सारी स्थिति से अवगत कराया. […]

सिमरी : अनशन के 17वें दिन मंगलवार को जिला प्रशासन के आदेश पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ सुमन प्रसाद साह, डीएसपी अजय नारायण यादव, बीडीओ विभेष आनंद आदि डेंगराही स्थित अनशन स्थल पहुंचे. एसडीओ और डीएसपी ने अनशनकारियों से लंबी वार्ता की. एसडीओ ने जिलाधिकारी को फोन कर अनशन स्थल की सारी स्थिति से अवगत कराया. उसके बाद शाम में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल एवं एसपी अश्विनी कुमार अनशन स्थल पहुंचे. डीएम व एसपी ने अनशनकारियों से लगभग आधे घंटे बातचीत की और संबोधित करते कहा कि पिछले सत्रह दिनों से जिस मांग को लेकर अनशन किया जा रहा था.

उस मांग को सार्थक और स्पष्ट रूप से उच्चाधिकारी के सामने रख दिया है. नतीजा है कि पुल निर्माण निगम की चार सदस्यीय वरीय अभियंताओ की टीम पुल व सड़क के सर्वे के लिए आपके यहां पहुंच चुकी है. जो अगले कुछ दिनों तक सहरसा और खगड़िया के सीमावर्ती क्षेत्र में सड़क व पुल का सटीक सर्वे करेंगे और इनके रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जायेगी. वहीं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम से आयी टीम में उप मुख्य अभियंता सुरेंद्र यादव,

मो शमीम अहमद, वरीय परियोजना अभियंता हीरा नंद झा एवं वरीय परियोजना अभियंता खगड़िया विजय कुमार ने बताया कि पूर्वी कोसी तटबंध के खोचरदेवा बांध के समीप से डेंगराही घाट होते हुए चिड़ैया, सरबजीता आदि होते हुए सोनमंखी घाट तक सड़क व पुल का सर्वे किया जायेगा. बाइस किलोमीटर के बीच कुल छह पुल बनेंगे. जिनमें एक वृहत और बाकी लघु होंगे. मौके पर थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुनेश, द्रर्वेश कुमार, चिड़ैया ओपी अध्यक्ष राजीव लाल पण्डित, सलखुआ पीएचसी प्रभारी अनिल सिंह, जनसंघर्ष अभियान खगड़िया के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी, प्रदेश अध्यक्ष महादलित विकाश मंच के रंजेश सदा आदि मौजूद थे.

फरकिया पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कैलाश पासवान, पूर्व मुखिया जुगेश्वर यादव, मंच संचालक जवाहर सिंह, उदेश महतों, नेपाली बाबा,रामभरोश महतों, शम्भू साह, जीवेश पासवान, नागेश्वर चौधरी, मोहन सिंह, जगदीश सिंह, विद्यानंद सिंह, दीनानाथ पटेल, शत्रुघ्न महतों, पांडव यादव, सुनैना देवी, सीता देवी आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें