माध्यमिक परीक्षा के सभी केंद्रों पर धारा 144 लगाया गया
Advertisement
आज से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा, तैयारी पूरी
माध्यमिक परीक्षा के सभी केंद्रों पर धारा 144 लगाया गया सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण रहेंगे प्रतिबंधित सहरसा : बुधवार से जिले में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के माध्यमिक परीक्षा को लेकर दिये गये निर्देश के आलोक में सदर अनुमंडल दंडाधिकारी जहांगीर आलम ने सभी मुख्यालय स्थित 21 […]
सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण रहेंगे प्रतिबंधित
सहरसा : बुधवार से जिले में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के माध्यमिक परीक्षा को लेकर दिये गये निर्देश के आलोक में सदर अनुमंडल दंडाधिकारी जहांगीर आलम ने सभी मुख्यालय स्थित 21 केंद्रों पर निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है. दिये आदेश में कहा कि सभी 21 केंद्रों पर आज से आठ मार्च तक धारा 144 लागू रहेगी. दो या दो से अधिक व्यक्ति का जमावड़ा सभी केंद्रों पर पूर्ण रूप से वंचित रहेगा. ऐसे जमावड़े के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा केंद्र के 200 गज की दूरी पर पांच से अधिक व्यक्ति जमा नही होंगे. साथ ही मटर गश्ती व घुमेंगे पर भी पाबंदी रहेगी.
परीक्षा के दौरान अनाधिकृत रूप से प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. मीडिया कर्मियों का भी अंदर प्रवेश वर्जित रहेगा. परीक्षा केंद्र के अंदर वीक्षकों द्वारा मोबाइल के उपयोग कर पाबंदी रहेगी. साथ ही केंद्रों पर लाउडस्पीकर का उपयोग वर्जित रखा गया है. केंद्राधीक्षक के सहयोग में रहने वाले शिक्षक, सुरक्षित वीक्षकों व कर्मी परीक्षा के दौरान अपने पास मोबाइल नहीं रखेंगे. साथ ही परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल, पेजर, ब्लूटूथ, व्हाटसएप्प का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. यह आदेश कार्यरत पुलिस जवान दंडाधिकारी व परीक्षा व्यवस्था में संलग्न कर्मियों पर जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement