उत्पाद विभाग ने सदर थाने को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
Advertisement
कोल्ड ड्रिंक्स के नाम पर बेची जा रही शराब कई गिरोह हैं सक्रिय, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
उत्पाद विभाग ने सदर थाने को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग 11 फरवरी को नशे में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में हुआ खुलासा सहरसा : जिले में शीतल पेय के नाम पर अल्कोहलयुक्त पेय बेचने के गिरोह का भंडाफोड़ उत्पाद विभाग ने किया है. उत्पाद विभाग ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर […]
11 फरवरी को नशे में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में हुआ खुलासा
सहरसा : जिले में शीतल पेय के नाम पर अल्कोहलयुक्त पेय बेचने के गिरोह का भंडाफोड़ उत्पाद विभाग ने किया है. उत्पाद विभाग ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में उत्पाद विभाग के सअनि राजेंद्र कुमार ने कहा कि बीते 11 फरवरी को गश्ती के दौरान हकपाड़ा निवासी मो सलाम व कुनो मुखिया को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच के दौरान दोनों के नशे में होने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार व्यक्तियों के हाथ में डब्लूएफएम दस हजार सुपर स्ट्रांग की छह सौ एमएल की खाली बोतल भी थी. गिरफ्तार दोनो व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि उसने यह बोतल थाना चौक स्थित पवन दास के दुकान से खरीदी है. उनलोगों के बतायी बात पर जब पवन दास के दुकान की जांच की गयी, तो छह सौ एमएल के 61 पीस व 250 एमएल के नब्बे पीस जांच के लिए जब्त किये गये.
परमानंद यादव देता है अनुज्ञप्ति
उत्पाद विभाग के पूछताछ में विक्रेता पवन दास ने बताया कि उसे खुदरा विक्रेता की अनुज्ञप्ति प्राप्त है. यह अनुज्ञप्ति उसे सलखुआ थाना क्षेत्र के मकदुमपुर निवासी परमानंद यादव के द्वारा दी गयी है. जो कोसी प्रमंडल का अधिकृत विक्रेता है. सहरसा जिला के लिए खुदरा माल की आपूर्ति सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा निवासी सुभाष चौधरी द्वारा की जाती है. पवन ने पूछताछ में बताया कि इनलोगों ने बताया कि यह एक सामान्य शीतल पेय है और इसमें अल्कोहल की मात्रा शून्य है. सअनि श्री कुमार ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि अल्कोहल को शीतल पेय के रूप में संगठित गिरोह बना कर परमानंद यादव एवं सुभाष चौधरी द्वारा बिक्री की जाती है. उसकी गहन छानबीन की आवश्यकता है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से सदर थाना पुलिस ने बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी दीपक ठाकुर व सिद्धार्थ कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि जांच के दौरान दीपक ठाकुर के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग को अग्रतर कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement