परेशानी. अभी और ठंड बढ़ने के हैं आसार, अलाव की मांग
Advertisement
पाला गिरने से मारक हुई ठंड
परेशानी. अभी और ठंड बढ़ने के हैं आसार, अलाव की मांग ठंडी हवाओं से कोसी इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. शनिवार सुबह सहरसा में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री के आसपास पहुंच गया था. इससे लोग परेशान हैं. सहरसा : मौसम साफ होते ही पश्चिम से चल रही ठंडी हवाओं से कोसी इलाके […]
ठंडी हवाओं से कोसी इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. शनिवार सुबह सहरसा में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री के आसपास पहुंच गया था. इससे लोग परेशान हैं.
सहरसा : मौसम साफ होते ही पश्चिम से चल रही ठंडी हवाओं से कोसी इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. शनिवार की सुबह सहरसा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पाला गिरने से घर के बाहर जमीन भींगी हुई थी तो लोगों के कपड़े भी गीले लग रहे थे. सहरसा में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री के आसपास पहुंच गया था. वहीं आसपास के इलाके में भी तापमान में भारी गिरावट की बात सामने आ रही है. शहरी क्षेत्र में बफीर्ली हवाओं से लोग कांप रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त पाले से मवेशियों सहित सामान्य जनजीवन प्रभावित होने लगा है. कड़ाके की ठंड की वजह से शहरी क्षेत्रों में लोगों की दिनचर्या भी बदल गयी है.
ठंड की वजह से जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को नौ जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया गया है. दो दिनों से रात को ही नहीं दिन में भी ठिठुरन भरी ठंड पड़ने लगी है. सर्द हवाओं से दिन व रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन में भी ठंडी हवाएं चल रही है. लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे हैं.
आग से दोस्ती कर रहे हैं लोग: घर में बच्चे व बुजुर्ग अलाव के सहारे रह रहे हैं. कंबल के अंदर भी लोगों का बदन सर्द होता जा रहा है. तापमान में लगातार हो रही गिरावट ने कामकाजी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सरकारी कार्यालय में कहीं हीटर तो कहीं लकड़ी जला शरीर में गरमी लाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि आम पब्लिक भी जरूरी कार्य को निबटाने ही सरकारी विभाग तक पहुंच रहे हैं. ट्रेन से सफर करने वाले लोग इन दिनों रेल की लेटलतीफी से ज्यादा परेशान हैं. एसी बोगी में आरक्षण की मांग बढ़ जाने से बिचौलियों की बल्ले-बल्ले है.
अलाव का इंतजाम नहीं होने से परेशानी: ठंड बढ़ने के साथ ही अलाव जलाने की मांग भी उठने लगी है. गरीब बस्तियों में अलाव नहीं जलने से जरूरतमंद ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं. शहर व कस्बों के प्रमुख चौराहों पर लोग अपने स्वयं व प्रशासनिक इंतजाम से कई जगह अलाव तापते नजर आ रहे हैं. लोगों का मानना है कि अब तक अलाव नहीं जलाये जा रहे हैं. सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से अलाव जलाने की मांग की है.
गरम कपड़े की दुकान पर लगी ग्राहकों की भीड़: ठंड से बचाव के लिए अभी भी लोग गरम कपड़ों की खरीदारी में लगे हुए हैं. शहर के शो रूम व रेडिमेड दुकानों पर दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. दुकानदार में डिस्काउंट ऑफर में उनी कपड़े बेच रहे हैं. इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख बाजार में सड़क किनारे ब्रांडेड व नन ब्रांडेड कपड़ों की सेल लगी हुई है. जहां दिन भर ग्राहकों की भीड़ रहती है.
चाय-कॉफी की बढ़ी डिमांड: घर से लेकर बाहर तक इन दिनों चाय व कॉफी पीने व पिलाने की डिमांड ज्यादा बढ़ गयी है. अमूमन रोजाना दो बार चाय पीने वाले लोग भी दिन भर में छह से सात कप चाय पीने लगे हैं. दुकानदार भूपेंद्र बताते हैं कि अदरख वाली चाय की डिमांड ज्यादा हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement