8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परचाधारियों को दखल दिलाने का निर्देश

सहरसा : भूमि सुधार मंत्री ने बैठक में अिधकारियों काे िनर्देश दिया िक ऐसे एक भी मामले में ढिलाई नहीं बरतें. इसके लिए ऑपरेशन दखल दहानी कार्य प्रारंभ करें. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 1430 परचाधारियों ने दखल दिलाने को लेकर आवेदन दिया था. जिसमें 873 परचाधारियों को दखल दिलाया गया है. मंत्री श्री झा […]

सहरसा : भूमि सुधार मंत्री ने बैठक में अिधकारियों काे िनर्देश दिया िक ऐसे एक भी मामले में ढिलाई नहीं बरतें. इसके लिए ऑपरेशन दखल दहानी कार्य प्रारंभ करें. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 1430 परचाधारियों ने दखल दिलाने को लेकर आवेदन दिया था. जिसमें 873 परचाधारियों को दखल दिलाया गया है. मंत्री श्री झा ने बचे परचाधारियों को दखल दिलाने का निर्देश दिया. जबकि 500 मामले दखल को लेकर न्यायालय में चल रहे हैं.

मंत्री ने उस पर न्यायालय के निर्देश पर दखल दिलाने का निर्देश दिया. राजस्व लक्ष्य सात करोड़ की वसूली के विरुद्ध 11 लाख 69 हजार 675 की वसूली पर मंत्री ने लक्ष्य के अनुरूप वसूली का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कितने लोगों को जमीन क्रय कर बसाया गया हे. इसकी जानकारी उपलब्ध करायें. उन्होंने नया सर्वे, गैर मजरूआ, खास, भूदान की जमीन की सूची बनाकर देने का निर्देश दिया. राजस्व विभाग के आंतरिक संसाधन,

सैरातों की गहन समीक्षा की. बैठक में डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव, प्रभारी पदाधिकारी सुनीलदत्त झा, सदर एसडीओ जहांगीर आलम, सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ सुमन कुमार सहित सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी सहित अन्य शामिल थे. वहीं मंत्री श्री झा ने परिसदन पहुंचते ही जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद भव्य स्वागत किया. स्वागत करने वालों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सह प्रदेश महामंत्री डॉ तारानंद सादा, जिलाध्यक्ष डॉ विद्यानंद मिश्र, कुमार हीरा प्रभाकर, कुमोद कुमार सिंह, साबिर हुसैन, रमेन्द्र प्रताप बब्बू, मुखिया मुकेश झा, वैद्यनाथ झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें