जीवन बीमा कर्मी से लूट की प्राथमिकी दर्ज सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया मोड़ पर जीवन बीमा के डीओ से अज्ञात लुटेरों द्वारा 12 सौ रूपया नगद एवं एक सैमसंग का मोबाइल लूट लिए जाने का एक मामला सामने आया है. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार बैठमुशहरी पंचयत के मलौधा गांव निवासी एवं जीवन बीमा में कार्यरत राकेश कुमार रौशन बीते रात 10 बजे के करीब मोटरसाइकिल से अपने गांव मलौधा जा रहा था कि झिटकिया मोड़ के पास अज्ञात लोगों ने हथियार दिखाकर मोटरसाइकिल रोका तथा जेब में रखे 12 सौ रूपया नगद तथा एक सैमसंग मोबाइल लूट कर भाग निकले. अज्ञात पर बसनही थानाध्यक्ष मनीष रजक ने बताया कि मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.————दूषित प्रवृति दूर करने को लोग हैं बेचैन : सत्यानंददो दिवसीय संतमत सतसंग ध्यान अधिवेशन हुआ शुरूप्रतिनिधि4सोनवर्षाराजसरौनी मधेपुरा पंचायत के सरौनी बजराहा गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमंत सत्संग ध्यान अधिवेशन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ. अधिवेशन में हरिद्वार से पहुंचे पूज्य स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं की भीड़ से तो ऐसा जान पड़ता है कि लोग अपनी दूषित प्रवृति को दूर करने को बैचेन है. लेकिन वर्तमान में बंद सामाजिक जीवन से तो यही जान पड़ता है कि सत्संग की बातों को अपने जीवन में उतारने से जोड़ बैठते है. ये सत्संग का अर्थ नही है सत्संग का मूल अर्थ है वहां सुने गए जीवन सार को अपने-अपने जीवन में उतारना. सत्संग लोगों को उनके दूषित प्रवृति को दूर करने प्रवचन को वही छोड़ चलते बने. सत्संग की बातों को अपने साथ लेकर जीवन जाने की जरूरत है. अधिवेशन मौके पर स्वामी अरविंद जी महाराज, स्वामी ब्रह्मानंद बाबा, स्वामी सदानंद बाबा, घनश्याम बाबा, राधेश्याम बाबा ने भी प्रवचन दिया. सतसंग में स्थानीय विधायक रत्नेश सादा, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रंधीर कुमार राकेश, प्रमोद सादा सहित अन्य उपस्थित थे.फोटो-सतसंग 13 व 14- प्रवचन करते संत व मौजूद श्रद्धालु——————अगलगी में चार घर जलेसिमरी बख्तियारपुर. कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया एवं सलखुआ थाना के चिड़ैया गांव में दोपहर आग लग जाने से संजय राम के चार घर जलकर स्वाहा हो गया. आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी. पछुआ हवा के झोंके ने पूरे गांव वाले को थर्रा दिया. आग लगते ही सैकड़ों लोगों ने एक जुटता व साहस का परिचय देते हुए आग बुझाने में जुट गए. आखिर में लोगों ने चारो तरफ से पानी व मिटटी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया. अन्यथा पूरा गांव स्वाहा हो जाता. चिड़ैया ओपी पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की. पीड़ित संजय राम ने ओपी में आवेदन देकर क्षति पूर्ति देने की मांग की.———————रसोईघर व शौचालय निर्माण में जारी है अनियमिततापूरी निकासी के बाद भी योजना बनी आधी से भी कम सोनवर्षाराज. क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में सर्व शिक्षा से मिले पैसे से बनाये जा रहे नए भवनों के निर्माण संबंधित प्रधानाध्यापक सह अभिकर्ताओं द्वारा किए जा रहे व्यापक अनियमितता पर विभाग की आंख बंद रहने से तो ऐसा ही जान पड़ता है जैसे ये सारा कुछ आपसी मिली भगत से ही किया जा रहा है. अब मध्य विद्यालय टेहरा और मध्य विद्यालय मौरा में नए भवन, शौचालय एवं रसोइघर के निर्माण पर नजर डाले तो बहुत कुछ मिली भगत की बात स्पष्ट हो जाती है. मध्य विद्यालय टेहरा नवटोलिया विद्यालय में वित्तीय वर्ष 2003-04 में सर्व शिक्षा अभियान से नए विद्यालय भवन निर्माण हेतु चार लाख 55 हजार रूपया की प्रथम किश्त प्राप्त हुई थी. इसके अतिरिक्त वर्ष 2014 में एनटीपीसी से शौचालय निर्माण हेत एक लाख 43 हजार रूपया विद्यालय को प्राप्त हुआ था. विद्यालय प्रधान सह ठेकेदार गणेश पासवान द्वारा दोनो मद की सम्पूर्ण राशि का उठाव कर लिया गया है. इसके बाबजूद विद्यालय भवन कुर्सी से आगे नही जा पाया है. एनटीपीसी अनुदानित शौचालय भी अधूरा है. जिसे जिलाधिकारी ने हर हाल में 15 नंवम्बर 2015 तक हर हाल में पूरा कर देने का निर्देश दिया था. यही नही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार संबंधित विभाग के अभियंताओं द्वारा शौचालय पूर्ण होने की रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को भेज दी गयी है. अब देखे मध्य विद्यालय मौरा में चल रहे नए भवन वो रसोई घर निर्माण कार्य का हाल मिली जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 2013-14 में 2 कमरे के नए भवन हेतु 6 लाख 10 हजार की पहली किश्त प्राप्त हुई थी भवन आज तक अधूरा है. जबकि इसी विद्यालय को रसोई घर हेतु वर्ष 2013-14 में 2 लाख 41 हजार की प्रथम किश्त प्राप्त हुई थी. रसोई घर तो अब तक अधूरी है ही साथ ही रसोई घर वर्षो पूर्व विधायक योजना से बनायी गयी कुर्सी पर ही खड़ी कर दी गयी है. मतलब विद्यालय के प्रधान सह ठेकेदार दयानंद कुमार यादव को शुद्ध लाभ. इन सारी अनियमितता की जानकारी सर्व शिक्षा को है. इसके बावजूद किसी तरह की कार्रवाई का नही होना दोनो की मिली भगत को ही दर्शाता है.फोटो-स्कूल 15- स्कूल की अर्धनिर्मित योजना —————-718 मतपेटी हुआ आवंटितकहरा. आगामी 10 मई को होने वाले पंचायत चुनाव में मतदान हेतु कहरा प्रखंड को 718 मतपेटी आंवटित किया गया. जिसे प्रखंड के कृषि भवन में सुरक्षित रखा गया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदर्शन कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में बनाये गये मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के संख्या के आधार पर मतपेटी भेजा जायेगा.—————-पासी समाज ने किया नीतीश का विरोधकहरा. शुक्रवार को बरियाही साफाबाद में पासी समाज के लोगों ने एक बैठक कर नीतीश कुमार द्वारा नशाबंदी के नाम पर पासी समाज के लोगों को बेरोजगार करने का आरोप लगाते नीतीश कुमार का विरोध जताया. लोगां का कहना था कि सहरसा सहित बिहार के लाखो पासी बिना कोई वैक्लपिक व्यवस्था कर अचानक ताड़ी के रोजगार पर भी पांवदी लगा बिहार के लाखों ताड़ी व्यवस्था से जुड़े लोगों को बेरोजगार करने का काम किया है. लोगों ने बेरोजगार किये गए लोगों को रेाजगार उपलब्ध नही कराने पर बिहारस्तर पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर श्रवण चौधरी, ललन चौधरी, बैजू चौधरी, श्याम चौधरी, संजय चौधरी, अरबिंद चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.——————-निर्धन बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षाकहरा. शुक्रवार को प्रखंड के रहुआमनी शिव मंदिर चौक के समीप प्रगति पब्लिक स्कूल सह प्रगति सक्सेस मंत्र कोचिंग एण्ड कम्प्यूटर सेंटर का विधिवत उदघाटन किया गया. इस मौके पर उदघाटनकर्ता इग्नू के निर्देशक डॉ शंभूशरण ने उपस्थित लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी अत्याधुनिक शिक्षण संस्थान खुलने पर हर्ष व्यक्त करते कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के लोगों में भी शिक्षा का अलख जगाता है. जिससे संस्थान के संस्थापक केशव कुमार सिंह उर्फ राजीव जी ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्येश्य ग्रामीण व गरीब तबके के बच्चों को कम खर्च पर शिक्षा देना है. आज दर्जनों प्राइवेट स्कूल के नाम पर लोगों का दोहन होता है. लेकिन हमारा संस्थान इससे अलग होगा वही नि:सहाय व निर्धन परिवार के बच्चों को मुक्त शिक्षा भी दी जायेगी. इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक विक्रमादित्य खां, पूर्व मुखिया सचिदानंद सिंह, पूर्व सरपंच शिव कुमार यादव, जगदीश झा, डॉ राजीव रंजन सिंह, प्रो चन्द्रप्रताप सिंह, जदयू अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव, राज कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.फोटो-पब्लिक 16- स्कूल का उद्घाटन करते डॉ शंभूशरण सिंह——————कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ शुरूबलवाहाट. सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा स्थित श्रीश्री 108 महारानी अष्टभुजा दुर्गा मंदिर में आठ से 16 अप्रैल तक शंतचंडी महायज्ञ शुक्रवार को शुरू हुआ. सुबह में 108 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. जो सरोजा से लेकर बाबा मटेश्वर धाम पहुंची. जहां से कलश में जल भर बलवाहाट बाजार होते यात्रा पुन: सरोजा पहुंची. कलश यात्रा के यज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद यज्ञ का विधिवत कार्यक्रम शुरू हुआ. वहीं यज्ञ में शाम 5 बजे से 7 बजे तक देवी भागवत कथा पंडित सीताराम शस्त्री द्वारा तथा 7 बजे शाम से 10 बजे रात्रि तक रामकथा कथावाचक झांसी के किरण भारती के द्वारा कही जायेगी. वही रात्री में रामलीला का भी आयोजन किया गया है. चैती नवरात्रा पर संपूर्ण दुर्गा सप्तशती का पाठ भी चल रहा है. इस मौके पर भागवत कथा, राम कथा, अखंड रामधुन सहित अन्य आयोजनों के होने से संपूर्ण पंचायत का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. फोटो-कलश 17-कलश यात्रा में शामिल महिला व युवतियां ———————आरएसएस द्वारा प्रतिपदा उत्सव मनाया गयासहरसा शहर. विक्रम संवत 2073 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर कन्या उच्च विद्यालय, पूरब बाजार स्थित चित्रगुप्त शाखा से राष्ट्रीय स्वंय सेवकों द्वारा पथ संचालन कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह पथ संचालन शहर के पूरब बाजार, बस स्टेंड, गंगजला चौक, थाना चौक, डीबी रोड होते हुए शंकर चौक मंदिर परिसर स्थित पोखर मैदान में पहुंची जहां बैधिक दिया गया. इस पथ संचालन में मोटरसाइकिल पर झंडे लगा स्वंयसेवक आगे-आगे चल रहे थे जबकि पीछे सैकड़ों कार्यकर्ता ढ़ोल, नागारों के साथ पथ संचालन कर रहे थे. स्वंय सेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता ब्रजकिशोर शर्मा के बौधिक के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया. पथ संचालन कार्यक्रम में उदय जी, प्रो राधेश्याम जी, उदाहरण भगत, सागर राय, प्रजेश सिंह, विरेन्द्र झा, अमित झा, आशिष कुमार, अमरेश पांडे, रणजीत दास, ज्ञान प्रकाश, चन्द्रशेखर सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.फोटो- आरएसएस 18- पद संचलन में शामिल स्वयंसेवक —————सात प्रत्याशियों ने नाम लिया वापसनवहट्टा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण में होने वाले मतदान के मद्देनजर प्रखंड के चौदहो पंचायत में नाम वापसी के पहले दिन 7 प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी चन्दमोहन पासवान ने बताया कि हारी पंचायत से झमेली राम, खडका तेलवा से रिंकू देवी, बकुनिया से विन्दुला देवी, डरहार से अफसाना खातुन ने मुखिया पद से व मेनका कुमारी ने सरपंच, नवहट्टा पश्चिमी से मनीष राय व सत्तोर वार्ड 4 से मीनू देवी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. शनिवार को चार बजे के बाद चुनाव चिन्ह आंवटित कर दिया जायेगा. साथ ही बकुनिया पंचायत में पंच पद के लिए तीन वार्ड में हारी पंचायत के दो वार्ड के एक आये तीन में किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नही किया.—————210 बूथों को 29 सेक्टरों में बांटानवहट्टा. त्रिस्तरीय पंचायत के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी चन्दमोहन पासवान ने तटबंध के अंदर व बाहर के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के 210 बुथ को 18 जोनल व 29 सेक्टर में विभाजित कर दिया है. साथ ही तटबंध के अंदर के प्राय सभी बुथ को अतिसंवेदनशील कर दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 14 पंचायत के 210 बुथों के 138 बुथ अतिसंवेदनशील 68 बुथ संवेदनशील व चार बुथ को सामान्य क्षेत्रीय में रखा गया है. साथ ही गश्ती दल के ठहरने के लिए तटबंध के अंदर पांच विद्यालय व तटबंध के बाहर चार विद्यालय को सेंटर बनाया गया है.————–105 के विरुद्ध 107 की कार्रवाईनवहट्टा. पंचायत चुनाव 2016 के मद्देनजर स्थानीय थाना में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए अब तक 105 लोगों के विरूद्ध 107 व 116 के तहत कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने बताया कि विभिन्न पंचायत में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
जीवन बीमा कर्मी से लूट की प्राथमिकी दर्ज
जीवन बीमा कर्मी से लूट की प्राथमिकी दर्ज सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया मोड़ पर जीवन बीमा के डीओ से अज्ञात लुटेरों द्वारा 12 सौ रूपया नगद एवं एक सैमसंग का मोबाइल लूट लिए जाने का एक मामला सामने आया है. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार बैठमुशहरी पंचयत के मलौधा गांव निवासी एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement