सहरसा शहर : चार अप्रैल से होने वाली मध्यमा की परीक्षा के लिए पूर्व में बनाये गये दोनों केंद्रों को बदल दिया गया है. यह जानकारी डीइओ अब्दुल खालिक ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व में घोषित परीक्षा केंद्र जिला स्कूल व अनुग्रह नारायण स्मारक उच्च विद्यालय में अन्य कार्य चलने के कारण जिला स्कूल केंद्र को मनोहर स्कूल बैजनाथपुर व अनुग्रह नारायण स्मारक उच्च विद्यालय केंद्र को रूपवती कन्या उच्च विद्यालय में परिवर्तित कर दिया गया है.
परीक्षा निर्धारित तिथि चार से सात अप्रैल तक होगी. मध्यमा परीक्षा में भी मैट्रिक व इंटर की तरह ही कदाचार पर पूरी तरह रोक लगा रहेगा. डीइओ ने बताया कि दोनों परीक्षा केंद्रों पर एक हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.