नहर में ट्रक गिरा चालक की मौत
Advertisement
हादसा. झिटकिया नहर के पुल के पास हुई घटना
नहर में ट्रक गिरा चालक की मौत मंगलवार की रात बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया नहर के पुल से गुुजर रहा एक चावल भरा ट्रक नहर में िगर गया. जिससे चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान वैशाली िजले के महुआ गांव िनवासी राजेंद्र पासवान के रूप में हुई. इस घटना […]
मंगलवार की रात बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया नहर के पुल से गुुजर रहा एक चावल भरा ट्रक नहर में िगर गया. जिससे चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान वैशाली िजले के महुआ गांव िनवासी राजेंद्र पासवान के रूप में हुई. इस घटना में खलासी बाल-बाल बच गया.
सोनवर्षा राज : बसनही थाना क्षैत्र के झिटकिया नहर के पुल से गुजर रहा एक चावल से भरा ट्रक नहर में गिर गया. इससे चालक की मौत धटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि गाड़ी पर सवार खलासी बाल-बाल बच गया. मंगलवार की रात हुई घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बसनही थाना क्षैत्र के सिंगारपुर स्थित कौशल्या राइस मिल से चावल लादकर गाड़ी नंबर बीआर 31 जी 1791 की गाड़ी सहरसा पटुआहा स्थित एसएफसी गोदाम जा रही थी.
झिटकिया नहर स्थित जर्जर पुल पर चढ़ने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हो गयी. इसी क्रम में लोडेड ट्रक नहर में गिर गयी. जिसमें वैशाली जिले के महुआ गांव निवासी चालक 60 वर्षीय राजेन्द्र पासवान की धटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे में खलासी अजय कुमार बाल-बाल बच गया. घटना कि जानकारी मिलने के बाद बसनही थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना के बाबत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement