नवहट्टा : तलाकशुदा महिला को शादी का प्रलोभन देकर बीते कई वर्षों से यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. नवहट्टा निवासी अमीना खातुन ने गांव के ही मणिराज कुमार उर्फ मोहन सिंह उर्फ मेराज अहमद के विरुद्ध स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता ने कहा है कि मोहन सिंह यहां पीएचइडी में कार्यरत हैं.
यह मेरे संपर्क में वर्ष 2007 में ही आया और शादी का लालच देकर मेरे साथ लगातार यौन संबंध बनाता रहा. दबाव बनाने पर एक जुलाई 2010 को साहीडीह स्थित राजेश्वर मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद मुस्लिम समाज ने मेरा बहिष्कार कर दिया.
जब जाकर मोहन ने मुस्लिम धर्म कबूल कर लिया व मोहन सिंह से मेराज अहमद बन गया. वर्ष 2013 मोहन मुझे निजामुद्दीन, दिल्ली ले गया. जहां एक माह तक रखने के बाद वापस नवहट्टा लाया. नवहट्टा में किराये के मकान में मेरे साथ लगातार यौन संबंध बनाता रहा. बीते कुछ दिनों से यह नवहट्टा से फरार रहने लगा. खोजबीन करने पर पता चला कि वह सहरसा में किसी हिंदू लड़की से दूसरी शादी कर रहा है. अमीना खातून ने पुलिस को बताया है कि उसने अस्मत से खेलने के लिए ही झूठी शादी रचायी थी. उसने मोहन सिंह के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.