9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल में दो बार ही खुलता है कोसी योजना कार्यालय

नवहट्टा : चंद्रायण डिविजन के जल संसाधन विभाग के कार्यालय का ताला कभी खुलता ही नहीं है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस कार्यालय में कर्मी 15 अगस्त व 26 जनवरी के रोज ही झंडोत्तोलन के लिए आते हैं. शेष दिन तीन-चार अनुसेवक के भरोसे ही कार्यालय चलता है. शनिवार को सुबह 11 बजे के […]

नवहट्टा : चंद्रायण डिविजन के जल संसाधन विभाग के कार्यालय का ताला कभी खुलता ही नहीं है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस कार्यालय में कर्मी 15 अगस्त व 26 जनवरी के रोज ही झंडोत्तोलन के लिए आते हैं. शेष दिन तीन-चार अनुसेवक के भरोसे ही कार्यालय चलता है. शनिवार को सुबह 11 बजे के करीब जल संसाधन कार्यालय चंद्रायण डिविजन में दो अनुसेवक राजेंद्र सादा व हरि महतो कार्यालय परिसर में दिखे.

कहने को तो डिविजन कार्यालय में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, एक लेखापाल, एक प्रधान सहायक, चार सहायक कार्यरत हैं. इन कर्मियों के रहने के लिए आवासीय परिसर व अतिथिगृह का भी निर्माण कराया गया है. कभी-कभी अतिथि गृह में तो बाबूओं के दर्शन हो जाते हैं, लेकिन कार्यालय सहित आवासीय परिसर में किसी कर्मी का कभी दर्शन तक नहीं होता है. इस बाबत कार्यपालक अभियंता सइद अहमद ने बताया कि मैं अभी वीरपुर में टेंडर में आया हूं. कार्यालय में कर्मी नहीं रहने की बाबत उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक जमाना है.

सभी काम सहरसा में ही करना पड़ता है. वैसे जो कर्मी नहीं आये हैं, सबों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. मालूम हो कि पूर्वी कोसी तटबंध के 84 किलोमीटर से कोपरिया डिविजन सीमा तक तटबंध की सुरक्षा के लिए नवहट्टा प्रखंड में चंद्रायण डिविजनल कार्यालय का निर्माण कराया गया है, लेकिन इस कार्यालय में कर्मी के नहीं आने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मुरादपुर के मुखिया मनोज पासवान सहित अन्य ने इन अनुपस्थित कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें