स्कूल के नाम में जोड़ा गया भूमिदाता का नाम- 10 मई को खबर के प्रकाशन के 60 दिन के अंदर हुई कार्रवाई- चार दशक से नाम जोड़ने की गुहार लगा थक चुका था भूमिदाता का परिवार- विद्यालय निर्माण के लिये दी थी 81 डिसमिल जमीनफोटो 26 बांका 7 : भूमिदाता की तस्वीरप्रतिनिधि, धोरैयावर्षों पुराना उच्च विद्यालय बटसार को अब तक कोई नाम नहीं दिया गया था. चार दशक पूर्व गांव के नारायण भगत ने बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल निर्माणा का सपना देखा था. इसके लिए अपनी जमीन दी थी. स्कूल बना, बच्चे भी पढ़ रहे हैं, लेकिन जमीन दाता का नाम स्कूल में नहीं जोड़ा गया. इसकी कसक उनके पूरे परिवार को थी़ प्रभात खबर ने 10 मई को इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. इसे संज्ञान में लेने के बाद अब स्कूल के नाम में नारायण भगत का नाम जुड़ गया है.प्रभात खबर के प्रयास के साठ दिनों के अंदर ही जमीनदाता का नाम जोड़ने का विद्यालय प्रबंधन को निर्देश प्राप्त हो गया है. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा का निर्देश प्राप्त होने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने कागजी प्रक्रिया पूरी की. पिछले सप्ताह स्कूल के बोर्ड पर श्री नारायण प्रसाद भगत उच्च विद्यालय बटसार अंकित कराया़क्या था मामलावर्ष 1971 में बाजार बटसार ग्राम निवासी नारायण भगत ने सीओ धोरैया के नाम से 81 डिसमिल जमीन विद्यालय के लिए दान की थी. उनकी मौत के बाद भी उनका नाम स्कूल के नाम से नहीं जोड़ा गया था. भूमिदाता के पुत्र राम सिंहासन भगत कहते हैं कि चार दशक से भटक रहा था़ नाम जुड़ने की उम्मीद हम छोड चुके थे़ लेकिन प्रभात खबर के प्रयास से हमारे पूर्वज का नाम स्कूल से जुड़ गया. हमारा पूरा परिवार कृतज्ञ है़
BREAKING NEWS
स्कूल के नाम में जोड़ा गया भूमिदाता का नाम
स्कूल के नाम में जोड़ा गया भूमिदाता का नाम- 10 मई को खबर के प्रकाशन के 60 दिन के अंदर हुई कार्रवाई- चार दशक से नाम जोड़ने की गुहार लगा थक चुका था भूमिदाता का परिवार- विद्यालय निर्माण के लिये दी थी 81 डिसमिल जमीनफोटो 26 बांका 7 : भूमिदाता की तस्वीरप्रतिनिधि, धोरैयावर्षों पुराना उच्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement