सिमरी : नगर पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर शुक्रवार को यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों ने स्टेशन अधिकारियों का घेराव कर नारे भी लगाये़ जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 15209 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस से सफर के लिए कई यात्रियों ने टिकट कटाया.
लेकिन जब ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची तो ट्रेन के सभी डिब्बों मे चुनाव कार्य निपटा लौट रहे जवान भरे थे़ जवानों ने रेल डिब्बों के गेट को भी अंदर से बंद कर रखा था. जिस कारण यात्री ट्रेन मे नही चढ़ पाये और जब यात्री टिकट लौटाने टिकट काउंटर पर गये तो रेल से जुड़े लोगो ने टिकट लौटाने से इनकार कर दिया.
जिससे यात्री आक्रोशित हो गये और जमकर हंगामा किया़ सोनवर्षा निवासी यात्री मो इलियास, मो मुस्ताक, मो जिबराइल, मो संजुर, मो अली अकबर, मो साजिद, आकाश, मो रासिद आदि ने बताया कि उन्होंने टिकट काउंटर पर भीड़ से बचने के लिए सवेरे-सवेरे ही टिकट कटा लिया था. लेकिन ट्रेन नहीं पकड़ पाये और टिकट भी वापस नहीं किया जा रहा है़
वहीं यात्री सुदिन चौधरी ने बताया कि रेल की अव्यवस्था की सजा हम यात्री भुगत रहे हैं. जब सहरसा में ही जवानों ने ट्रेन फुल कर लिया था तो सिमरी बख्तियारपुर मे धुआधार टिकट क्यों काटी गई और अब काटी गई तो रेलवे अपनी गलती समझे और टिकट लौटाने के एवज मे पूरे पैसे लौटाये़ वही इस संबंध मे पूछे जाने पर स्टेशन मास्टर आरएन मंडल ने बताया कि जिन्हें टिकट लौटाना है, उन्हें रेलवे के तय नियमानुसार पैसा लौटाया जा रहा है.
और जिन्हें यात्रा करनी है वह जनसाधारण एक्सप्रेस से उसी टिकट पर जा सकते है़ंफोटो- हंगामा 12- टिकट वापस नहीं लेने पर यात्रियों ने स्टेशन पर किया हंगामा