9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम में गड़बड़ी के कारण घंटों लाइन में खड़े रहे मतदाता

सहरसा शहर : विधानसभा चुनाव के मतदान प्रारंभ होते ही कई मतदान केन्द्रों पर इवीएम के खराबी के कारण मतदाताओं को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा. शहरी क्षेत्र के आरएम कॉलेज, मनोहर स्कूल, नगर परिषद, इस्लामियां चौक व राजेन्द्र मध्य विद्यालय कायस्थ टोला स्थित बूथ पर इवीएम खराब होने की शिकायत की गयी. जिसके […]

सहरसा शहर : विधानसभा चुनाव के मतदान प्रारंभ होते ही कई मतदान केन्द्रों पर इवीएम के खराबी के कारण मतदाताओं को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा. शहरी क्षेत्र के आरएम कॉलेज, मनोहर स्कूल, नगर परिषद, इस्लामियां चौक व राजेन्द्र मध्य विद्यालय कायस्थ टोला स्थित बूथ पर इवीएम खराब होने की शिकायत की गयी.

जिसके उपरांत तत्काल इवीएम को बदला गया. जिसके कारण मनोहर स्कूल में घंटों मतदाताओं को खड़ा रहना पड़ा. जबकि नगर परिषद में आधे घंटे तक लाइन में खड़े रहे. इस्लामियां चौक बूथ पर आठ बजे से मतदान प्रारंभ हो सका. वहीं आरएम कॉलेज के बूथ संख्या-187 पर लगभग दो घंटे तक मतदान बाधित रहा.

पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि बैलेट यूनिट का सात नंबर बटन खराब रहने के कारण इवीएम बदला गया है. लेकिन दूसरा इवीएम में भी गड़बड़ी पाये जाने के कारण पुन: तीसरा इवीएम लगाया गया. यहां लगभग नौ बजे मतदान प्रारंभ हो सका. लाइन में खड़ी अधिकांश महिलाएं घंटों इंतजार के बाद वापस लौटती देखी गयी. 33 मतदान केन्द्रों पर बदले गये इवीएमजिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के कुल 33 मतदान केन्द्रों पर इवीएम में गड़बड़ी की शिकायत जिला नियंत्रण कक्ष में की गयी.

जिसे तत्काल बदलकर मतदान प्रारंभ कराया गया. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र संख्या-74 के तीन मतदान केन्द्र 94, 125, 235 पर इवीएम में गड़बड़ी पाये जाने पर बदला गया है. सहरसा विधानसभा क्षेत्र संख्या-75 के 13 मतदान केन्द्रों 133, 169, 187, 177, 200, 224, 237, 243, 262, 257, 275, 295, 298 पर इवीएम को बदला गया है.

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या-76 के आठ मतदान केन्द्र संख्या-24, 36, 46, 51, 96, 191, 192, 164 पर इवीएम में खराबी पाये जाने के कारण बदला गया है. वहीं महिषी विधानसभा क्षेत्र संख्या-77 के नौ मतदान केन्द्रों-74, 87, 108, 111, 146, 153, 201, 241, 248 पर इवीएम बदले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें