पार्ट टू के छात्रों ने विवि में की तालाबंदी, प्रभारी कुलपति का किया घेरावफोटो – कैंपस 1 एवं 2कैप्शन- प्रतिकुलपति कार्यालय में प्रभारी कुलपति का घेराव करते छा फोटो- कैंपस 3कैप्शन- विवि परिसर में तालाबंदी कर रहे आक्रोशित छात्रों से वार्ता करते प्रभारी कुलपति – किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सहरसा, मधेपुरा व सुपौल के छात्रों ने किया हंगामा- छात्रों ने लगाया पार्ट टू के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोपप्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में पार्ट टू के परीक्षा परिणाम में बरती गयी लापरवाही को लेकर आखिरकार छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. मंगलवार को विवि अंतर्गत किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले के विभिन्न कॉलेजों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने विवि परिसर में जमकर हंगामा किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न जिलों से पहुंचे छात्र स्नातक पार्ट टू रिजल्ट में पायी गयी खामियां को दूर करने की मांग पर हंगामा कर रहे थे. विवि खुलते ही छात्रों ने सबसे पहले प्रतिकुलपति कार्यालय पहुंच कर प्रभारी कुलपति डाॅ जय प्रकाश नारायण झा का घेराव कर लिया. मौके पर हंगामा की सूचना पर पहुंचे विवि के परिसंपदा पदाधिकारी डाॅ शैलेंद्र कुमार व कुलानुशासक डाॅ बीएन विवेका को छात्रों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा. इस दौरान छात्रों ने कहा कि विवि प्रशासन पार्ट टू की कॉपी का पुनर्मूल्याकंन करा कर गड़बड़ी को दूर करने, अन्यथा विवि प्रशासन छात्रों के आक्रोश को झेलने के लिए तैयार रहे. छात्रों ने कहा कि जब तक पार्ट टू के रिजल्ट में सुधार नहीं होता है. तब तक कॉलेजों में पार्ट थर्ड में छात्रों का नामांकन नहीं हो. ज्ञात हो कि छात्र पुनर्मूल्याकंन की मांग को लेकर कॉलेज से लेकर विवि तक एक माह से चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता देख छात्रों को आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ा.— बात नहीं बनने पर भड़के छात्रकुलपति डा बिनोद कुमार के मुख्यालय में नहीं होने के कारण छात्र पहले प्रति कुलपति सह प्रभारी कुलपति डा जेपीएन झा के कार्यालय के सामने पहुंचे. वहां एक साथ सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने प्रभारी कुलपति का घेराव कर लिया. प्रभारी कुलपति ने छात्रों को कुलपति तक उनकी बात पहुंचा देने का आश्वासन दिया. मौके पर पहुंचे कुलानुशासक डाॅ बीएन विवेका व परिसंपदा पदाधिकारी डा शैलेंद्र कुमार ने छात्रों को कुलपति तक उनकी बात पहुंचाने का भरोसा दिया. लेकिन आक्रोशित छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे. मौके पर बात नहीं बनते देख सभी छात्र भड़क गये. इस दौरान छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.- आक्रोशित छात्रों ने कार्यालयों को कराया बंद प्रतिकुलपति कार्यालय से निकलते ही आक्रोशित छात्रों ने एक एक कर सभी कार्यालयों को बंद करा दिया. मौके पर छात्रों ने मुख्य गेट सहित विभिन्न कार्यालयों में तालाबंदी कर दी. छात्रों ने परीक्षा विभाग, कुलसचिव कार्यालय, सामान्य शाखा, सीसीडीसी कार्यालय, वित्त विभाग, प्रतिकुलपति कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में तालाबंदी की. इस दौरान छात्रों के हुजूम को देख कर पदाधिकारी व कर्मी कार्यालय छोड़ बाहर निकल गये. कुछ देर के लिए विवि परिसर में अराजक का माहौल बन गया था. आक्रोशित छात्रों को देख सभी पीछे हट गये. हालांकि कुलानुशासक डाॅ बीएन विवेका ने छात्रों को शांत करने का प्रयास किया. — कुलपति के आश्वासन पर माने छात्र करीब दो घंटे तक हुए हंगामे के बाद कुलपति डाॅ विनोद कुमार के आश्वासन पर छात्र माने. लेकिन इससे पहले विवि प्रशासन को छात्रों के आक्रोश को झेलना पड़ा. प्रभारी कुलपति ने छात्रों को कुलपति से फोन पर वार्ता करायी. वार्ता के क्रम में कुलपति ने कहा कि वे दो नवंबर को विवि मुख्यालय पहुंच रहे है. इसके बाद छात्रों के समस्या को देख कर निदान किया जायेगा. कुलपति से मिले आश्वासन पर छात्रों ने कार्यालयों को खोलने दिया. लेकिन इससे पहले प्रभारी कुलपति कार्यालय बंद रहने के कारण कार्यालय से बाहर ही छात्रों से वार्ता की. — सोमवार से चल रहा है आंदोलन — विवि में कोसी प्रमंडल के स्नातक पार्ट – 2 के छात्रों में से करीब 70 फीसदी छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है. इसे लेकर सोमवार से छात्रों का आंदोलन चल रहा हैं. सोमवार को सहरसा के विभिन्न कॉलेजों में छात्रों ने हंगामा मचाते हुए कॉलेज में तालाबंदी कर दी थी. सहरसा में कॉलेजों सहित विभिन्न जगहों पर छात्रों ने पंपलेट चिपका कर विवि की खामियों को उजागर किया था. मौके पर छात्रों ने विवि में घेराव की रणनीति बनायी थी. विवि में आंदोलन कर रहे छात्रों ने बताया कि प्रकाशित परीक्षा परिणाम में छात्रों को पांच से दस अंक दे दिया गया है जबकि उन्होंने प्रश्नों के सटीक उत्तर दिये थे. — छात्रों के भविष्य से हो रही खिलवाड़– छात्र इस बात पर आक्रोशित थे कि आखिर उनके भविष्य के साथ किसी की लापरवाही के कारण कैसे खिलवाड़ किया जा सकता है. विवि में सत्र पहले ही दो वर्ष देर हो चुकी है. अगर पुनर्मूल्यांकन नहीं हुआ तो वे एक- दो साल और लेट हो जायेंगे. जबकि उन्होंने उत्तर पुस्किाओं पर सही उत्तर लिखा है. छात्र केशव कुमार और राहुल कुमार ने बताया कि अगर कुलपति चाहें तो पांच कॉपियों की जांच कर लें. अगर उनका दावा गलत निकला तो जो चाहे करें लेकिन अगर कॉपियां सही पायी गयी तो सही निर्णय लें. छात्रों ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.
BREAKING NEWS
पार्ट टू के छात्रों ने विवि में की तालाबंदी, प्रभारी कुलपति का किया घेराव
पार्ट टू के छात्रों ने विवि में की तालाबंदी, प्रभारी कुलपति का किया घेरावफोटो – कैंपस 1 एवं 2कैप्शन- प्रतिकुलपति कार्यालय में प्रभारी कुलपति का घेराव करते छा फोटो- कैंपस 3कैप्शन- विवि परिसर में तालाबंदी कर रहे आक्रोशित छात्रों से वार्ता करते प्रभारी कुलपति – किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सहरसा, मधेपुरा व सुपौल के छात्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement