सुपौल : निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पिपरा प्रखंड के महुआ निवासी सुधाकर झा ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर रोजी कुमारी के समक्ष एक सेट में अपना नामांकन का परचा भरा.
अंतर स्नातक श्री झा ने अपने हलफनामें में एक करोड़ से उपर की संपत्ति का ब्यौरा प्रस्तुत किया है. जिसमें अचल संपत्ति 01 करोड़, चल संपत्ति 01 लाख 16 हजार एवं पत्नी को विरासत में प्राप्त आभूषण सहित नगदी 01 लाख 61 हजार दिखाया गया है. दिये गये शपथ पत्र के अनुसार इनके उपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.