9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीआइ के कार्यकर्ता व पत्नी को पीटा

सिमरी बख्तियारपुर बख्तियारपुर थाना के बलही गांव में एक पोखर विवाद को लेकर बुधवार को दिनदहाड़े आरटीआइ कार्यकर्ता एवं पूर्व मुखिया द्वारा सहयोगियों के साथ कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता एवं उनकी पत्नी को लाठी डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. महिला बेहोशी […]

सिमरी बख्तियारपुर

बख्तियारपुर थाना के बलही गांव में एक पोखर विवाद को लेकर बुधवार को दिनदहाड़े आरटीआइ कार्यकर्ता एवं पूर्व मुखिया द्वारा सहयोगियों के साथ कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता एवं उनकी पत्नी को लाठी डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. महिला बेहोशी की हालत में दुधमुंहे बच्चे के साथ अस्पताल में पड़ी हुई है. चिकित्सक ने दोनों जख्मी की आंतरिक हालत गंभीर रहने पर सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया है. सीपीआइ के सहायक अंचल मंत्री विंदेश्वरी सहनी ने अस्पताल में पुलिस को दिये फर्द बयान में घटना का आरोप आरटीआइ कार्यकर्ता एवं चैनपुर निवासी कमलेश झा, पूर्व मुखिया एवं बलही ग्रामवासी रविंद्र प्रसाद, मोती राय, रमण राय, सुमन राय आदि पर लगा कर कहा कि ये लोग मेरे दरवाजे पर चढ़ कर लाठी, डंडे एवं पिस्तौल के बट से मारपीट कर जख्मी कर दिया. मेरी पत्नी जय माला देवी मुङो बचाने आयी तो उसे भी पीट-पीट कर जख्मी कर दिया, जिस कारण वह बेहोश हो गयी. घटना का कारण बलही गांव स्थित एक सरकारी पोखर बताया गया है, जिसके किनारे करीब पचास साल से ज्यादा समय से मेरे पूर्वज घर बना कर पोखर की देखभाल कर मछली पालन आदि कार्य करते आ रहे थे. उनकी मृत्यु के बाद हमलोग देखभाल कर रहे हैं. आरोपी लोग पोखर पर कब्जा करने के लिए घटना को अंजाम दिया. वर्तमान में अनुमंडल न्यायालय में निषेधाज्ञा मामला चल रहा है, जिसकी बुधवार को तारीख थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें