सहरसा : माध्यमिक परीक्षा के प्रथम दिन जिला प्रशासन की तत्परता से जिला मुख्यालय स्थित 18 परीक्षा केंद्र सहित सिमरी बख्तियारपुर के तीन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न की गयी. सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी थी. साथ ही परीक्षार्थियों की जांच के लिए कर्मियों को तैनात किया गया था.
Advertisement
पहले दिन कदाचार के आरोप में दो निष्कासित
सहरसा : माध्यमिक परीक्षा के प्रथम दिन जिला प्रशासन की तत्परता से जिला मुख्यालय स्थित 18 परीक्षा केंद्र सहित सिमरी बख्तियारपुर के तीन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न की गयी. सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी थी. साथ ही परीक्षार्थियों की जांच […]
निर्धारित समय पर सभी केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी, कर्मी व वीक्षक पहुंच गये थे. केंद्र पर गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को निर्धारित समय तक ही केंद्र में प्रवेश दिया गया. प्रथम दिन सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों सहित अभिभावकों की भीड़ रहने के कारण जगह-जगह यातायात बाधित रहे. लेकिन ट्रैफिक प्रभारी नागेंद्र राम द्वारा किए गये प्रयास से जाम का असर कम होता रहा.
वहीं परीक्षा केंद्रों में वीक्षकों की तैनाती में भी किसी प्रकार की कमी नहीं देखी गयी. माध्यमिक शिक्षकों के साथ नियमित प्रारंभिक शिक्षक वीक्षक के रूप में कार्य करते देखे गये. वीक्षण कार्य में नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों की हड़ताल के कारण किसी तरह का प्रभाव नहीं रहा. जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी सभी केंद्रों का दोनों पालियों में गहन जांच करते रहे.
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ शंभुनाथ झा, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी सहित अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्र का जायजा लेते रहे. परीक्षा के प्रथम दिन दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न करायी गयी. माध्यमिक परीक्षा में कुल 21 हजार 554 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया.
जिनमें 11 हजार 364 छात्र एवं 10 हजार 190 छात्रा शामिल हैं. परीक्षा में दोनों पालियों में कुल छह सौ 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.
वीक्षण से अनुपस्थित पर कार्रवाई
माध्यमिक परीक्षा के लिए वीक्षक बनाये गये अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा ने निर्देश जारी किया है. वैसे शिक्षक जिन्होंने वीक्षण कार्य के लिए अपना योगदान नहीं दिया है, उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने को लेकर उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी ने निर्देश देते कहा कि वीक्षण कार्य से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम की सुसंगत धाराओं एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप के तहत प्राथमिकी दर्ज करायें. साथ ही वैसे शिक्षकों को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही प्रारंभ करें. इसके साथ साथ वीक्षण कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण उस दिन के वेतन की कटौती करते हुए उसकी सूचना कोषागार को दें.
केंद्रों पर लगा रहा जाम
माध्यमिक परीक्षा के प्रथम दिन लगभग सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों की लंबी भीड़ लगी रही. जिससे जगह जगह यातायात बाधित रहा. मुख्य सड़क पर कई केंद्र होने के कारण थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. यातायात प्रभारी नागेंद्र राम के प्रयास से सभी केंद्रों पर जाम की समस्या को समय रहते समाप्त कर लिया गया.
यातायात प्रभारी वाहन पर सवार हो माइक से प्रचार करते हुए सभी केंद्रों पर यातायात को सुचारु किया. हालांकि राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर बड़े वाहन के पहुंचने से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
स्थानीय लोग परीक्षा के समय बड़े वाहन के प्रवेश पर रोक की मांग कर रहे थे. केंद्र पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी एवं यातायात प्रभारी द्वारा केंद्र को जाम से मुक्त कराया गया. मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार, रूपवती कन्या उच्च विद्यालय केंद्र पर भी जाम की स्थिति देखी गयी. जिसे यातायात प्रभारी एवं केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समाप्त कराया.
परीक्षार्थियों की हुई गहन जांच
सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किये गये कर्मियों द्वारा एक-एक परीक्षार्थियों की गहन जांच की गयी. जूता मोजा पहन कर आये परीक्षार्थियों को मुख्य गेट पर ही जूता मोजा खुलवाये गये. साथ ही अन्य किसी तरह के सामान को भीतर नहीं ले जाने दिया गया. प्रतिनियुक्त कर्मी लाइन में लगा परीक्षार्थियों को निर्धारित समय तक जांच करने के बाद केंद्र में प्रवेश दिया.
अधिकांश परीक्षार्थी परीक्षा के नियमों के अनुकूल ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे. जिससे जांच में विशेष असुविधा नहीं हुई. जांच के दौरान मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षार्थियों के साथ ले जाने नहीं दिया गया. मजबूर होकर परीक्षार्थी अपने मोबाइल सहित अन्य सामान को बाहर खड़े अपने अभिभावक को तत्काल सौंप दिया. सभी केंद्रों पर गहन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement