सहरसा : सदर थाना पुलिस व औषधि निरीक्षक के संयुक्त छापेमारी में शहर के पंचवटी चौक स्थित राहुल कुमार के घर से 50 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप एवं लोडेड देशी कट्टा व एक कारतूस के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Advertisement
50 बोतल कफ सिरप व लोडेड कट्टा के साथ एक गिरफ्तार
सहरसा : सदर थाना पुलिस व औषधि निरीक्षक के संयुक्त छापेमारी में शहर के पंचवटी चौक स्थित राहुल कुमार के घर से 50 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप एवं लोडेड देशी कट्टा व एक कारतूस के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सदर थाना में गुरूवार को आयोजित प्रेसवार्ता में थानाध्यक्ष राजमणि […]
सदर थाना में गुरूवार को आयोजित प्रेसवार्ता में थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सूचना मिली कि पंचवटी चौक के समीप राहुल कुमार के मकान में कोडीन युक्त कफ सिरप खरीद बिक्री के लिए मंगाया गया है. जिसकी सूचना औषधि निरीक्षक पंकज सुमन को दी गयी. सूचना पर वह थाना पहुंचे.
जिसके बाद उक्त घर में छापेमारी के लिए पहुंचे तो पुलिस को देख कर एक युवक भागने में सफल रहा. राहुल कुमार के मकान में प्रवेश करने पर एक कमरे में दो युवक बैठा हुआ मिला. जिससे पूछताछ करने पर दोनों ने क्रमशः पंचवटी चौक निवासी राकेश कुमार व नन्दू यादव बताया. तलाशी लेने पर नन्दू यादव की कमर से लोडेड देशी कट्टा व राकेश कुमार की जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
जिसके बाद कमरे की तलाशी ली गयी तो एक कमरे से एक पिट्ठू बैग में रखा 50 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. दोनों ने बताया कि वह लोग राहुल कुमार के साथ कई वर्षों से कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीद बिक्री करते हैं. पुलिस को देख कर भागने वाला युवक राहुल कुमार था. उन्होंने बताया कि कोडीन युक्त कफ सिरप एवं हथियार बरामदगी मामले में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. प्रेसवार्ता में पुअनि प्रवीण पासवान, पुअनि कामाख्या नारायण सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement