वीर कुंवर सिंह स्मारक उच्च विद्यालय में प्रतिमा का हुआ अनावरण
Advertisement
प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण व झंडोत्तोलन
वीर कुंवर सिंह स्मारक उच्च विद्यालय में प्रतिमा का हुआ अनावरण सहरसा : वीर कुंवर सिंह जागरण मंच की ओर से सोमवार को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वीर कुंवर सिंह चौक स्थित स्थापित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व झंडोत्तोलन से हुआ. विधान […]
सहरसा : वीर कुंवर सिंह जागरण मंच की ओर से सोमवार को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वीर कुंवर सिंह चौक स्थित स्थापित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व झंडोत्तोलन से हुआ. विधान पार्षद नूतन सिंह, विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, गुंजेश्वर साह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र, मंच के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व अन्य ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी रहे बाबू कुंवर सिंह के जयकारे लगाये.
इसके बाद जागरण मंच द्वारा गंगजला स्थित वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय परिसर में विजयोत्सव समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद नूतन सिंह, विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, गुंजेश्वर साह ने विद्यालय प्रांगण में स्थापित किये गये बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. विद्यालय के प्राचार्य बमबम सिंह व विजय बसंत के संचालन में हुए कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया.
बीएड की प्रशिक्षु छात्राओं ने गाया स्वागत गान: बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के अवसर पर रमेश झा महिला महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति दी गयी. विद्यालय अवलोकन के लिए प्रशिक्षकों द्वारा इस विद्यालय में 28 दिवसीय अवलोकन कार्य किया गया. आज समापन समारोह भी था. महाविद्यालय की छात्राएं वंदना, रितु, भवानी, प्रीति, अनुप्रिया ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. जबकि स्वागत भाषण गायत्री मिलन ने दिया. इस अवसर पर उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के प्राचार्य ने प्रशिक्षु छात्राओं को आशीष वचन दिये.
कुंवर सिंह के बलिदान का ऋणी है देश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने कहा आजादी के लडाई के पहले अमर बलिदानी कुंवर सिंह हैं. कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में यह साबित कर दिखाया कि जान शरीर में नहीं नहीं, दिल में होती है. कुंवर सिंह के स्वतंत्रता आंदोलन का समूचा देश ऋणी है. विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि महापुरुषों के जीवनवृत से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. बाबू कुंवर सिंह देश के अकेले ऐसे महापुरुष थे, जिनकी न तो जयंती और न ही पुण्यतिथि मनायी जाती है, बल्कि विजयोत्सव मनाया जाता है. कुंवर सिंह को जाति मे बांध कर नहीं रखा जा सकता है. वे सभी वर्गों के नायक हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement